23 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय कूच करेगी रैली
पाकुड़। निसं। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्व से निर्धारित किए गए कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के निकट जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई की ओर से जिला अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में मुख्य रूप से फाउंडेशन के संयोजक अनुग्राहित प्रसाद साह, महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी, कार्यक्रम के प्रमुख अनिकेत गोस्वामी, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी, सुलेमान मुर्मू, रामचंद्र साहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना को संबोधित करते हुए संयोजक अनुग्राहित प्रसाद साह ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में देश के 33 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में अभियान चला रहा है। इस संविधान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। वही मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी बारी-बारी से उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। धरना समाप्त होने के बाद फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीसी वरुण रंजन को सौंपा। मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी ने बताया कि अपने जिले सहित देशभर से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्तागण अपने-अपने जिलों से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्र लेकर 22 सितंबर 2023 को दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर स्थित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन केम्प में एकत्रित होंगे, जहां से 23 सितंबर को प्रात: 9:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की ओर रैली के रूप में कूच करेंगे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस विषय में 9 अगस्त 2018 को भारत के राष्ट्रपति से संगठन एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भेंटवार्ता कर उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संगठन का मांग पत्र सौंपकर भारत सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया था। धरना कार्यक्रम में चंपा देवी, निवर्तमान वार्ड पार्षद राणा ओझा, अशोक प्रसाद, सुलेमान मुर्मू, सुशील साहा, पार्वती देवी, शबरी पाल, सिखा देवी, रतन प्रसाद साह, डब्लु तुरी, पवन भगत, बहादुर मंडल, रुपेश भगत, मुरारी मंडल, रुपाली सरकार, नरेंद्र साह, पियुष दुबे, मानिक भंडारी, दिलीप सिंह, मनीष पाण्डेय, मोहन मंडल, एलियन हांसदा, चुंडा हेम्ब्रम सहित सैकड़ों की संख्या में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्तागण मौजूद थे।