देवघर/संवाददाता। नगर थाना में जालसाजी कर षडयंत्र के तहत जमीन का गलत कागजात दिखाकर 27 लाख 66 हजार 500 रुपये ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर थाना में जमुई जिला के चकाई निवासी दयानंद वर्णवाल ने मामला दर्ज कराया है। जिसमे सारठ थाना क्षेत्र के संधारिया निवासी कुन्दन ठाकुर को आरोपी बनाया है। कहा है कि बैद्यनाथधाम स्टेशन के फाटक के दक्षिण की ओर 10 फिट की गली में लगभग 1190 वर्गफीट जमीन वर्ष 2019 में घर मकान बनाने के लिए खरीदा था। उक्त जमीन खरीदने के सिलसिले में कुंदन ठाकुर से उसकी मुलाकात हुई थी और वह जमीन खरीदगी के समय मध्यस्थता किया था। जिस वजह से उसपर भरोसा और विश्वास हुआ था। कहा है कि खरीदी गई जमीन काफी अंदर होने के कारण पसंद नही हो रहा था। उसे बेचकर मोहल्ला में अच्छी जमीन खरीदना चाहता था। कुन्दन ठाकुर ने उसे बैधनाथ धाम स्टेशन के बगल में मौजा श्यामगंज थाना नम्बर 413 अंतर्गत जमाबंदी संख्या 41 के तहत दाग नम्बर 537 में पर अवस्थित 870 वर्गफीट में एक पक्का मकान बना हुआ जमीन दिखाया और कहा कि यह बिक्री का है। वह जमीन उसे पसंद आ गया। उसकी जमीन खरीदने की इक्षा को देखकर कुंदन ने जमीन मालकिन सरोज सिंह पति श्यामल किशोर सिंह का केवाला दलील दिखाकर पहले 2 लाख 51 हजार नकद एवं 5 लाख आरटीजीएस के द्वारा प्राप्त कर एक एकरारनामा नकद भुगतानकर्ता के नाम पर 20 जुलाई 2019 को उसके पुत्र राजेश कुमार एवं चकाई निवासी मनीष पांडेय एवं अन्य परिवार के सदस्य के सामने बना दिया। उक्त रकम को प्राप्त करने के बाद कुन्दन ठाकुर ने उसे कहा कि अधिकांश भुगतान मालकिन सरोज सिंह को कर चुका हूं। अब एकरारनामा के अनुसार 25 लाख का भुगतान करने को कहा। इस रकम के भुगतान के बाद शेष रकम भुगतान के लिए मालकिन का खाता नम्बर देने की बात कही। कहा है कि कुंदन ठाकुर के देवघर स्थित सेंट्रल बैंक के खाता में बेटे पंकज कुमार के दुगार्पुर के एसबीआई खाता से 4 लाख एवं मंझले पुत्र के आईसीआईसीआई खाता से 16 लाख 15 हजार 500 रुपये 12 अप्रेल 2021 को भुगतान किया। उसके उपरांत कोरोना काल के कारण उक्त जमीन का सही से पता नही लगा पाया है। उसके बाद कुंदन से मालकिन का खाता नम्बर खोजने लगे तो वह टाल-मटोल करने लगा। जब कुन्दन के बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि वह देवघर का बहुत बड़ा जालसाज है। जिसने उसके साथ जमीन दिलाने के एवज में 27 लाख 66 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली। नगर पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।