पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने किया महापंचायत का आयोजन
डुमरी। संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा, बहुजन सदान मोर्चा तथा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया गया है। महापंचायत में मुख्य रूप से पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचन्द महतो, पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो, चिन्तामणि आदि उपस्थित थे। महापंचायत में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये लोगों ने जमीन से संबंधी समस्या से संबंधित आवेदन पूर्व मंत्री को दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सभी आवेदनों को सूचीबद्ध करके 5 दिनों के अंदर सीओ को दे दिया जाएगा और समस्या समाधान के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा, यदि एक पखवाड़े के अंदर समस्या समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। उपस्थित लोगों से पूर्व मंत्री ने कहा कि जमीन भ्रष्टाचार का एक जीता-जागता उदाहरण है कि इसरीबाजार अरगाघाट नदी समीप गैरमजरुआ जमीन को भी अंचल कार्यालय की मिलीभगत से बिक्री किया जा रहा है। कहा कि इस तरह के और कई मामले हैं। जिन मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया था, उसमें गैरमजरूआ जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत करने, पंजी-2 में दर्ज ऑनलाइन त्रुटियों में सुधार करने, प्रत्येक पंचायत में दाखिल खारिज शिविर लगाने, खतियानधारियों का खतियान ऑनलाइन करने, जीएम लैंड में घर बना कर रह रहे लोगों को अविलंब बासकीत पर्चा निर्गत करने, रैयतों का पंजी 2 व रसीद में गड़बड़ी को सुधारने, सीएनटी एक्ट जमीन की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग शामिल है। इस दौरान सदीक खान, बीके प्रसाद, मुन्ना मंडल, टेकलाल महतो, नागेश्वर महतो, महेन्द्र महतो, कासीम अंसारी, भेखलाल महतो, समसुद्दीन अंसारी, रूपलाल महतो, कुंजलाल महतो, जीवलाल महतो, रोहण कर्मकार आदि उपस्थित थे।
तेरह पंथी कोठी में भाजपा संयुक्त मोर्चा का महासम्मेलन संपन्न
डुमरी। संवाददाता। केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा अभियान को लेकर सोमवार को तेरह पंथी कोठी में भाजपा संयुक्त मोर्चा का महासम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें डुमरी विधानसभा के सभी मोर्चा के पदाधिकारी गण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णकांत शर्मा व संचालन किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र महतो ने किया। शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने एवं 2024 के चुनाव पर चर्चा की गई। महासम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, प्रशांत जयसवाल, जीवाधन महतो, प्रदीप साहू, फूलचंद किस्कू, गौरीशंकर महतो, प्रदीप जैन, सुरेन्द्र कुमार, भोला साव, लालमोहन महतो, हराधन पंडित, तारकेश्वर राम आदि सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्कूल स्टेप डिलीवरी योजना से शिक्षकों को मिली राहत
जमुआ के 90 प्रतिशत विद्यालयों में पहुंच चुका एमडीएम का चावल
जमुआ। संवाददाता। शिक्षक परेशान ना हो और इनके परेशानी का खामियाजा नौनिहालों को नहीं भुगतना पड़े इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मध्याह्न भोजन योजना के लिए चावल के स्कूल स्टेप डिलीवरी योजना ने शिक्षकों को राहत दी है। गर्मी की छुट्टियों में जून माह तक के लिए संवेदक द्वारा एमडीएम का चावल विद्यालय में पहुंचाया जा रहा है ताकि विद्यालय खुलने के पश्चात बच्चे भूखे ना रहे। यहां यह बता दें कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के नियमित संचालन को लेकर सरकार गंभीर है। विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत में मध्याह्न भोजन बंद न हो। पहले बीआरसी से चावल लाने की जिम्मेवारी विद्यालय के सचिव को होती थी और उन्हें अलग से चावल उठाव का खर्च भी नहीं मिल पाता था। शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से जिले में विद्यालय में एमडीएम का चावल संवेदक के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। रविवार तक गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में स्थित 90 प्रतिशत विद्यालयों में एमडीएम का चावल पहुंचाया जा चुका है। इस बाबत प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि अजीत कुमार राय, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जमुआ प्रखंड अध्यक्ष रामदेव महतो, प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महबूब अंसारी, सहायक अध्यापक उमेश प्रसाद वर्मा, केशिया देवी, मो. मिनहाज, अजय कुमार सहित कई लोगों ने संवेदक तथा पदाधिकारियों को बधाई दी है।