-पुलिस ने पांच बाइक जब्त कर शुरू की छानबीन
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोटा पचगड़, ज्योतिया मोड़ में मंगलवार को जमीन विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने गोली बारी कर दहशत फैला दी। इस बीच सूचना मिलते ही, पहुंची पुलिस को देख बदमाश बाइक छोड़ भाग निकले। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने दल बल के साथ वारदात की छानबीन की। पुलिस ने वारदात स्थल से पांच बाइक क्रम से संख्या जेएच 17जेड 8346, जेएच 18 डी 3438, जेएच 17 एन 7209, जेएच 18 सी 1210, जेएच 18 डी 3770 जब्त किया है। पीड़ित महिला धनिया देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर धारा 144 लगा है। फिर भी दूसरे पक्ष के लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो बदमाशों को बुलाकर उन पर गोली बारी करवाई गई। पीड़ित महिला के भतीजे अजय कुमार रिखयासन ने बताया कि जमीन उसकी मौसी की है। योगेंद्र पासवान व उर्मिला देवी लगभग 12 वर्षों तक उसके घर में रहे। घर में रहते हुए योगेंद्र ने मौसी से इंदिरा आवास के नाम पर टिप्पा ले लिया था और अब जमीन पर दावा कर रहा है। मामले को लेकर पहले भी पुलिस से शिकायत की गई थी। इधर दूसरे पक्ष की उर्मिला देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रही थी। तभी अनिल रिखियासन, सुनील रिखियासन, झालिया देवी, टुमिया देवी, प्रमिला देवी सहित अन्य 40-50 लोगों ने घर पर चढ़ाई कर गेट व खिड़की तोड़ दी। गोदरेज में रखा हुआ 04 लाख रुपया लूट लिया और 1.5 लाख का जेवरात लेकर चला गया। इधर जिरवाबाड़ी ओपी पर प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
बाढ़ के समय पशुओं के लिए चारा की कोई कमी नहीं होगी : डीसी
-आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। बाढ़ की संभावना से पूर्व तैयारी व आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई। डीसी ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूर्ण है। जिला में 130 आपदा मित्र को जल्द से जल्द प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने विभाग से पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट आपूर्ति के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया। वहीं सदर व राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल क्षेत्र में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित करके मोबाइल नंबरों को आमजनों के लिए जारी करने का निर्देश दिया। आपदा से निपटने के लिए सभी सीओ को इंसीडेंट कमांडर बनाया जाएगा। डीसी ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने उधवा सीओ को निर्देश दिया कि उधवा क्षेत्र में हुए कटाव की सूची जल्द से जल्द तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ से होने वाली बीमारी से लोगों को बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था करने एवं पशुपालन विभाग को बाढ़ के समय पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एडीसी विनय कुमार मिश्र, सीएस डॉ. रामदेव पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर कुमार प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित, सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में ठेला गाड़ी से होगा कचरा उठाव : डीडीसी
-सहिया और मुखिया के बीच ठेला गाड़ी का वितरण
साहिबगंज। संवाददाता। नमामि गंगे क्षेत्र अंतर्गत ग्राम स्तर पर जैविक एवं अजैविक कचरे के उठाव के लिए मंगलवार को डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने विकास भवन परिसर में सहिया एवं मुखिया के बीच ठेला गाड़ी का वितरण किया। डीडीसी ने कहा कि जिला के ग्राम स्तर पर अब घर-घर जाकर ठेला गाड़ी के माध्यम से सूखा और गीला कचरे का संग्रहण किया जाएगा। उक्त कचरे को पंचायत स्तर पर निर्मित ठोस कचरा संग्रहण केंद्र में रखा जाएगा और कचरे का अंतिम निस्तारण की प्रक्रिया की जाएगी। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप ने बताया कि ग्राम स्तर पर कचरा संग्रहण की जिम्मेवारी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की होगी। ग्राम जल स्वच्छता समिति ही गाड़ी चलाने की संपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करेगें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-दो के अंतर्गत ओडीएफ प्लस की दिशा में वाहन के उपयोग से गांव को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। मौके पर आशीष कुमार, जीनत परवीन, राहुल कुमार, राजेश कुमार, वसीम आलम सहित अन्य थे।