साहिबगंज। संवाददाता राजमहल और साहिबगंज की शहरी क्षेत्र की जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सोमवार को विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि जर्जर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग राज्य सरकार से करते आ रहे हैं। विधानसभा में भी मामला को उठाया है। राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन में उत्तर दिया था कि पंद्रह दिनों के अंदर राजमहल और साहिबगंज की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने जिला मुख्यालय अन्तर्गत एनएच 80 पथ का घोरमाड़ा पुल से लेकर साक्षरता चौक तक और राजमहल प्रखण्ड अन्तर्गत नौगच्छी से लेकर नया बाजार मोड़ तक पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की। विधायक ने बताया कि विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को दूरभाष पर विभागीय प्रक्रिया पूरी करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया।
चटकी हत्याकांड में पुलिस को कोर्ट से मिली प्राइम सस्पेक्ट की रिमांड
साहिबगंज। बोरियो। संवाददाता। बोरियो थाना क्षेत्र में हुए चटकी हत्याकांड में पुलिस को जेल में बंद प्राइम सस्पेक्ट सेविका के पति तलु किस्कू की सोमवार को कोर्ट से दो दिनों की रिमांड मिल गई। कागजी प्रक्रिया के बाद बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान तलु किस्कू को पुलिस अभिरक्षा में बोरियो ले गए हैं। पुलिस अब तलु किस्कू से हत्याकांड का राज उगलवायेगी। पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। जिसका जवाब अब प्राइम सस्पेक्ट से तलब किया जाएगा। पुलिसिया पूछताछ में लापता आंगनबाड़ी सेविका मलोती से जुड़ी हर बात अब पुलिस के सामने आने की संभावना है। बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि हत्याकांड का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
सेविका के परिजनों को पहुंचाई मदद
आंगनबाड़ी मालोती सोरेन के परिजन को प्रखंड प्रशासन ने उनके घर बोरियो संथाली पहुंच कर मदद पहुंचाई। प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप एवं थाना प्रभारी जगन्नाथ ने तत्काल चावल, आलू, तेल, नमक सहित अन्य सामाग्री परिजनों को सौंपी। वहीं बीडीओ ने सरकार की तरफ से योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सेविका के बच्चों का उनकी नानी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जाएगा।
साथ ही एकल परिवार योजना से हुई उन्हें जोड़ा जाएगा। बच्चों को शिक्षा भी दिलाई जाएगी। मौके पर सुपरवाइजर स्वाति विभागकर, प्रीतम कुमार, सेविका की मां सांझली टुडू, बहन रानी सोरेन, मौजू सहित अन्य मौजूद थे।
खेलने निकले किशोर का अपहरण, 24 घंटे में बरामद
साहिबगंज। संवाददाता जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत आज़ाद नगर, समलापुर से रविवार की संध्या एक 12 वर्षीय किशोर का अपहरण हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत किशोर के ही मोबाइल से उसके पिता को फोन कर 80 लाख की फिरौती की भी मांग की थी। स्थानीय लोगों के अनुसार पीरपैंती निवासी लाल बहादुर यादव का पुत्र भावेश कुमार रविवार को 4 बजे अपने घर से आसपास ही कहीं खेलने निकला था। इसके बाद से लापता हो गया था। उसकी मां ने इसकी जानकारी किशोर के पिता को दी। इधर अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता से शाम 7 बजे फिरौती की मांग की थी। मामले की सूचना मिलते ही ओपी एसआई विक्रम कुमार ने समलापुर पहुंच छानबीन की। आसपास ले सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। इधर सोमवार की दोपहर किशोर को भागलपुर पीरपैंती रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिसिया दबिश के चलते अपहरणकर्ता किशोर को छोड़ कर फरार हो गए। इधर पुलिस किशोर को बरामाद कर साहिबगंज लेकर पहुंची है। लाल बहादुर मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं। पुत्र को पढ़ाने के लिए साहिबगंज में घर बनाकर रह रहे हैं। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।