पाकुड़/संवाददाता। पीएचईडी और जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा डीसी वरुण रंजन ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में की। डीसी ने केंद्रीय सचिव को जानकारी दी। जिले के संपूर्ण लक्ष्य का 94 प्रतिशत घरों में नल जल का कनेक्शन, बृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत किया जाना है जिसे 2024 के अंत तक पूर्ण किया जाना है। वर्तमान में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत आमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया और सदर प्रखंड के कुछ ग्रामों में हर घर, नल जल का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। सचिव ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर कार्यों की निगरानी के लिए नोडल पर्सन को नियुक्त किया जाए। ठेकेदारों को समय पर पेमेंट किया जाए ताकि कोई भी कार्य में विलंब न हो। मौके पर मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन के द्वारा बताया गया कि झारखंड में फंड फ्लो में कोई समस्या नहीं है। साथ ही साथ अगर कोई योजना तय समय सीमा के तीन माह पूर्व कम्पलीट की जाती है तो 10 प्रतिशत बोनस का प्रावधान है। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राहुल श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।
मासिक लोक अदालत में 18 वादों का हुआ निष्पादन
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी निर्मल भारती, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार उपस्थित थे। मासिक लोक अदालत में कुल छह बेंचों का गठन किया गया जिसमें सुलह समझौता के आधार पर 18 वादों का निष्पादन किया गया। साथ ही दो लाख, चालीस हजार रुपये का समझौता किया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन
पाकुड़। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रेफरल जज और मीडिएटर के बीच प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय के प्रकोष्ठ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। साथ ही मीडिएटर को अधिक से अधिक समझौते करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, अनुमंडल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी निर्मल कुमार भारती, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश समेत मीडिएटर अधिवक्ता गण उपस्थित थे।