- तकरीबन 10 से 15 लोग चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम
- ग्रामीणों की सजगता से चोरी की घटना हुई विफल
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के घोरपरास केनरा बैंक के समीप शनिवार को देर रात जल नल जलापूर्ति योजना में चोरी करते 26 पाइप के साथ एक ट्रक को चालक समेत ग्रामीणों ने पुलिस हवाले कर दिया। बताया कि देर रात अज्ञात 10 से 15 लोग योजना में लगने वाले पाइप की ट्रक में लोड कर रहे थे। जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी। जाकर देखा तो ट्रक झाड़ी में छुपा कर रखा था और उसमें सरकारी पाइप लोड किया जा रहा था। हल्ला करने पर चोर भागने में सफल हो गए लेकिन संबंधित ट्रक चालक को ग्रामीणों ने ट्रक में ही बंद कर दिया जिससे वह नहीं भाग सका। इसकी जानकारी थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती को दी गई। मौके पर पुलिस ने आकर 26 पाइप लदे ट्रक को पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पूरे मामले के छानबीन में पुलिस जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी 9 अप्रैल 2024 को 76 पाइप चोरी करते ट्रक को पुलिस के हवाले किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित जलापूर्ति योजना के कर्मियों के बिना मिलीभगत से लगातार दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता और ट्रक के माध्यम से वृहद पैमाने पर चोरी किया जाना समझ से परे है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
भजन सम्राट अनूप जलोटा को सुनने पहुंचे हजारों लोग
चितरा/संवाददाता। चितरा स्थित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 लक्ष्मी गणेश महायज्ञ के अंतिम दिन रात्रि में मुंबई से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा मुख्य से अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रोतागण पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत के पहले यज्ञ समिति द्वारा भजन गायक जलोटा का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने भजनों की प्रस्तुति शुरू की। इस अवसर पर भजन गायक अनुप जलोटा ने, बोलो राम बोलो राम बोलो राम राम, भजन से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने, अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम, राम नारायणम जानकी बल्लभम…कौन कहता है भगवान आते नहीं…ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन…इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना…तन के तमुरे में जो सांसों का तार बोले जय सियाराम राम जय राधे श्याम श्याम…जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम… चदरिया झीनी रे झीनी…सहित अपने दर्जनों लोकप्रिय भजनों की उन्होंने झड़ी लगा दी। इस दौरान उनके कई प्रसिद्ध पुराने भजनों को लोगों ने काफी पसंद किया। जिसे सुन श्रोता भाव-विभोर हो गए। मौके पर यज्ञ समिति के सदस्य के अलावा काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
दूसरी ओर रविवार दोपहर को दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण स्थित हरि मंदिर में लक्ष्मी गणेश महायज्ञ को लेकर पिछले नौ दिनों से चल रहे हरिनाम संकीर्तन का कुंजभंग के साथ समापन किया गया। वहीं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। इसके पूर्व कुंज भंग अनुष्ठान में बंगाल से आए बांग्ला कीर्तन गायक प्रीतम तिवारी द्वारा बांग्ला पाला कीर्तन की प्रस्तुति की गई। इधर देर शाम को मंदिर प्रांगण में स्थापित किए गए विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थानीय तालाब में विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया।
बकरा-बकरी चोरी का आरोपी धराया
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र में विगत दिन शाम को बकरा-बकरी चोरी मामले ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये छह लोगों सहित ऑटो को पुलिस के हवाले किया गया था। ऑटो में सात बकरा-बकरी लोड था। इस संबंध में पीड़ित मनीगढ़ी के ग्रामीण संदीप कुमार यादव द्वारा थाने में बकरी चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। कहा गया है कि विगत दिन शाम को उसकी बकरी मनीगढ़ी में घर के बगल में चर रही थी जिसे जेएच जीरो फोर क्यू 7099 पर सीमा देवी, सोनी देवी, राधा देवी, महेश यादव, पारो देवी, झुनियां देवी लोगों द्वारा पकड़ कर चढ़ाकर ले गया जो जसीडीह के संताली टोला का निवासी है। ग्रामीणों के सहयोग से दलीदली में उक्त ऑटो को पकड़ा गया जिसमें मेरी भी बकरी थी पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों का सीएचसी में जांच कराकर महिला आरक्षी की अभिरक्षा में देवघर जेल भेज दिया गया।