लोगों ने निकाला भव्य जुलुस
जामताड़ा। संवाददाता। इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार को जामताड़ा जिले भर में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने जगह जगह झंडा बैनर के साथ जुलूस निकाला तथा सार्वजनिक स्थलों मदरसों, मस्जिदों आदि में जलसे का आयोजन किया गया। जामताड़ा शहर में पाकडीह, सरखेलडीह, मियांडीह, शहरपुरा, मोहड़ा, पोसोई, बुधुडीह, नाराडीह, बेवा, धनबाद, चिरुनबांध, राजबाड़ी, जितुडंगाल, रहमुडंगाल, मेंझिया, श्यामपुर, चालना सहित कई गांव के लोग एक साथ एकत्रित होकर जुलूस निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ सहाना रेलवे पुल के पास से शुरू हुई जो कोर्ट मोड़, सुभाष चौक, टावर चौक, कायस्थ पाड़ा मोड़ होते हुए राजबाड़ी पहुंची। उसके बाद वहां से वापस इंदिरा चौक होते हुए स्टेशन रोड होकर सुभाष चौक पहुंची। जहां जुलूस की समाप्ति की गई। जुलूस में इमाम हाफिज कमरुद्दीन ने कुरान पाक की आयतें पढ़ी और पैगंबर साहब के अमन चैन और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचा कर प्रेम मोहब्बत पर जोर दिया गया। जुलूस में युवा आकर्षक झंडा और बैनर लेकर चल रहे थे। डीजे पर रसूल और पैगंबर से जुड़े गीत बज रहे थे। इससे शहर का माहौल दिनभर भक्तिमय बना रहा। तकरीर के दौरान इमाम ने कहा कि पैगंबर साहब का जन्मदिन इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन उनके पैगंबर अवतरित हुए यह सब के लिए जश्न और खुशी का दिन है। जुलूस के दौरान शांतिपूर्ण सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी दिन भर चौकस रहा। पूरे शहर में बड़ी संख्या में जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी।
जश्ने ईद मिलाद उन नबी का निकाला गया जुलूस
फतेहपुर। संवाददाता। रविवार को फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न मुस्लिम बहुल गांव में धूमधाम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर जुलूस निकाला गया। हर साल की भांति इस साल भी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय के खिजुरिया फतेहपुर बानगाढ़ी आदि गांव से जुलूस निकाली गई। जिसमें मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम की जन्म की खुशहाली में विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए जैसे पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल नबी का आमद मरहबा जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान छोटे छोटे बच्चे सहित जवान व बूढ़े के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड के अंधरो खैरबानी भागुपड़ा दुधानी आदि गांव में भी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम का जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाली गई। मौके पर हुसैनी मस्जिद खिजुरिया के इमाम साहब मौलाना मुजफ्फर अंसारी ने मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला आलेही वसल्लम के जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इमाम साहब ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रबीउल अव्वल महीने के 12 वी तारीख सुबह को मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम का जन्म हुआ। इसी के तहत हर साल 12 रबीउल अव्वल को जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जाती है और मिलाद भी की जाती है। मौके पर सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
पैंगबर साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
कुंडहित। संवाददाता। रविवार को मुख्यालय स्थित बाघाशोला सहित प्रखंड के तमाम मुस्लिम बहुल गांवों में ईद मिलाद उल नबी का जश्न धुमधाम के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि इस्लाम धर्म के पैंगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मिलाद उल नबी के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के बाघाशोला, महेशपुर आदि गांवो में जुलूस निकाला गया। जुलूस के माध्यम से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशहाली में विभिन्न प्रकार के नारे लगाए। जश्ने ईद मिलाद उल नबी पर्व के दौरान छोटे छोटे बच्चे सहित जवान व बूढ़े में भी काफी खुशी देखी गई। जानकारी के अनुसार प्रखंड के विक्रमपुर, महेशपुर, बनकाठी, नवडीहा आदि गांव में भी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाला गया। मिलाद उल नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घरों में मिठाई, सेवई, लड्डू, खीर, पुड़ी आदि बनाकर लोगों के बीच वितरण किया तथा आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद दी। मिलाद उल नबी के जुलूस के बाद मिलाद का आयोजन किया गया। मौके पर बाघाशोला जामा मस्जिद के इमाम साहब मौलाना इश्हाक आलम ने हजरत मोहम्मद के जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इमाम साहब ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रबीउल अव्वल महीने के 12वीं तारीख की सुबह मोहम्मद साहब का जन्म हुआ। इसी के तहत हर साल 12वें रबीउल अव्वल को जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जाती है और मिलाद का भी आयोजन किया जाता है।