हारून पहलवान ने जीता कुश्ती का दंगल
हनवारा। संवाददाता । महागामा प्रखंड अंतर्गत कुशमहरा में गुरुवार को दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र रजक के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपये जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान के हाथों झारखंड (गोड्डा) के हारून पहलवान को दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपये पोस्टमास्टर अरशद के द्वारा आजाद पहलवान एवं आशीष पहलवान को दिया गया। तृतीय पुरस्कार शोएब अख्तर एवं आफताब वाटसन के द्वारा तीन हजार रुपये छौपाल यादव एवं अफसर पहलवान को दिया गया। दंगल-कुश्ती में रेफरी की भूमिका नजीर एवं अजीज निभा रहे थे। वहीं उद्घोषक की भूमिका महमूद आलम एवं शोएब अख्तर ने निभायी। वे पहलवानों के साथ-साथ दर्शकों में जोश भर रहे थे। इस कुश्ती दंगल में क्षेत्रीय पहलवान एवं बाहर से आए पहलवानों ने दमखम व पूरे जोश के साथ अनेक करतब दिखाए जिससे हजारों की संख्या में आए दर्शकों का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि चेहल्लुम के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन कुशमहरा ग्राम वासियों के द्वारा कराया जा रहा था। जिप प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने कहा कि अगले साल भी चेहल्लुम के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मोहसिन, खोरद , मोजिबुल रहमान, जहांगीर, शरीफ आलम, मुस्ताक, सरवर, इम्तियाज रिजवी आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।