- अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने की है तमन्ना
देवघर/वरीय संवाददाता। संत फ्रांसिस स्कूल,देवघर की छात्रा जिया ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 76.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। हिंदी विद्यापीठ में मीडिया प्रभारी के पद पर कार्यरत शम्भूनाथ सहाय एवं नीतू सिन्हा की पुत्री जिया बिलासी टाउन की निवासी है। जिया की सफलता पर सहाय परिवार में खुशी का आलम है। अपनी बच्ची की सफलता पर माता-पिता ने ईश्वर को धन्यवाद दिया है। बचपन से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील जिया सहाय ने अपनी सफलता पर खुश होकर आगे चलकर अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने की मंशा जाहिर की है। जिया अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने गुरुजनों में नंदलाल, रोहित एवं चंदन परिहस्त के साथ ही अपने मामा प्रफुल्ल कुमार सिन्हा को दी ही।
जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 20 को
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 20 मई होटल सौरभ प्लाजा में आयोजित की जाएगी। देवघर जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सतीश दास के अध्यक्षता में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलहर विधानसभा के विधायक सह उप झारखंड प्रभारी मनोज कुमार यादव कोऑर्डिनेटर के रूप में, पूर्व विधायक कामेश्वर नाथ दास, पूर्व संगठन प्रभारी रुद्रकांत लाल दास एवं देवघर जिला के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। देवघर जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी सक्रिय कार्यकर्ता एवं जिला का पदाधिकारी बैठक में उपस्थित होकर संगठन के प्रति विचार रखेंगे। बैठक में सभी नए एवं पुराने जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
पुण्यतिथि पर जगदीश चंद्र माथुर को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर हिंदी के लेखक व नाटककार जगदीश चंद्र माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आकाशवाणी में काम करते हुए उन्होंने हिंदी की लोकप्रियता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिंदी के महत्वपूर्ण साहित्यकारों में से वे एक थे। सुमित्रानंदन पंत से लेकर रामधारी सिंह दिनकर और बालकृष्ण शर्मा नवीन जैसे दिग्गज साहित्यकारों के साथ उन्होंने हिंदी के माध्यम से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का सूचना संचार तंत्र विधि द्वारा स्थापित किया था।
कृषि मंत्री के निर्देश पर मुखिया ने रक्तदान कर बचायी महिला की जान
देवघर/नगर संवाददाता। टीम बादल केवल लोगों की समस्याओं का समाधान ही बल्कि आमजनों के स्वास्थ्य की भी चिंता करता है। साथ ही जरूरमंद लोगों की जान बचाने में भी हमेशा आगे रहता है। गरीब, असहाय मरीज की जीवन और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है।
इसी सिलसिले में देवघर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश पर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जमुआ गांव निवासी सलमा बीबी को रक्तदान कर जरका वन पंचायत के मुखिया सुमित कुमार मंडल ने जान बचाने का नेक कार्य किया। जिसकी प्रशंसा लोग रहे हैं। बता दें कि सलमा बीबी शहर एक अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सक ने रक्त की कमी को देखते हुए रक्त चढ़ाने की सलाह दी। उक्त मरीज का आपरेशन होना है और रक्त की कमी के कारण मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। कृषि मंत्री को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने चिकित्सक व कार्यकर्ताओं से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जिसके बाद जरका वन पंचायत के मुखिया ने आगे आकर रक्तदान कर महिला मरीज की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।