विधायक ने शॉल, बुके और माला पहना कर किया सम्मानित
महागामा। संवाददाता । प्रखंड स्थित ऊर्जा नगर राजमहल हाउस में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महागामा विधानसभा विधायक दीपिका पांडेय सिंह उपस्थित रही। बताते चलें कि यह कार्यक्रम महागामा के लाल दीपक कुमार के सम्मान में आयोजित किया गया। उन्होंने हैंडबॉल इंडिया टीम की तरफ से बर्लिन के मनाना में भाग लिया। खेल कर वापस आने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक सिंह और उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दीपक कुमार को शॉल, बुके और माला पहना कर सम्मानित किया। विधायक ने दीपक के इंडियन हैंडबॉल टीम के सदस्य होने को गोड्डा के लिए गर्व की बात कही। यहां के युवा नेशनल लेवल तक खेल में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह और भी युवा आगे आएं उनके लिए हर संभव मदद किया जाएगा। दीपक कुमार ने कहा कि भारत की तरफ से खेलने का उन्हें अच्छा अनुभव मिला। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुओं को दिया। कहा कि मेहनत से कोई भी मुकाम पूरा किया जा सकता है। मौके पर हैंडबॉल के जिला सचिव जयशंकर सिंह, कोच राजेश रंजन, बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दकी, जिला सचिव खुस्तर हसनेन, नोशेहर आदिल, प्रवीण मिश्रा, उमेश झा, सेमवल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।