राजमहल और बोरियो विधायक ने लिया भाग
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को डीसी सह जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष की अध्यक्षता में न्यास परिषद की समीक्षा बैठक हुई। डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि साहिबगंज जिले को खनन क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है। खनन प्रभावित क्षेत्रों, परिवार के हितों की रक्षा, विकास एवं आधारभूत संरक्षण संरचना, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए डीएमएफटी का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत आधारभूत संरचना पर ध्यान दिया जाता है। इन योजनाओं का कार्यान्वयन प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप किया जाता है। इसके तहत खनन का 10 फीसदी हिस्सा मूलत: स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आधारभूत संरचना एवं स्किल डेवलपमेंट के रूप में खर्च किया जाता है। डीसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में डीएमएफटी अंतर्गत जिले में 30,14,80,624.00 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई थी। जिसमें कुल व्यय 5,56,99,968.00 रुपये की स्वीकृति दी गई थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 29,52,75,205.00 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। जिसमें कुल व्यय 9,08,66,596.00 की स्वीकृति दी गई।
इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
बैठक में पीएमयू के लिए ऑफिस फर्नीचर एवं स्टेशनरी क्रय, सिद्धो-कान्हू सभागार में जेनरेटर सेट बिजली केबल के साथ अधिष्ठापन, राजमहल नगर परिषद के वार्ड नंबर-03 में टाउन हॉल के निर्माण, पुलिस लाइन में कम्युनिटी हॉल एवं बैरक निर्माण, 05 प्रखंड के हेड-क्वार्टर के लिए बाइक एंबुलेंस, साहिबगंज सदर के लिए वाटर एंबुलेंस, साहिबगंज सदर स्थित टाउन हॉल रेनोवेशन व एसबीआई आरएसईटीआई के नवनिर्मित भवन के समीप पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी।
ये थे उपस्थित
बैठक में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसी विनय कुमार मिश्र, डीएफओ मनीष तिवारी, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, सभी प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया एवं अन्य उपस्थित थे।