बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के बोड़बांध पंचायत भवन में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कई लोगों की समस्याओं का ऑन दी स्पॉट समाधान किया। मौके पर एससी विनय मिश्रा, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, प्रमुख बरनार्ड मरांडी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष राजाराम मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।
मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो होगा प्रदर्शन: राजवंशी
राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड छह स्थित बर्मन कॉलोनी में ग्रामीण विकास श्रमिक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को जिला संगठन मंत्री मिथुन राजवंशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से मजदूर संघ के जिला मंत्री मोहन महतो उपस्थित थे। इस दौरान मजदूरों को हो रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला संगठन मंत्री मिथुन राजवंशी ने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्र के मजदूरों को नहीं मिल रहा है। मजदूरों ने मजदूर सेफ्टी किट, मृत्यु लाभ, छात्रवृत्ति योजना, प्रसूति योजना आदि उपलब्ध नहीं कराने को लेकर रोष व्यक्त किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त मांगों को लेकर श्रम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर अशोक महालदार, गुड़िया देवी, पिंकी देवी प्रमोद गोंड़, शकुंतला देवी, पुतुल देवी, डोली देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
दीप बने सार्वजनिक छठ पूजा सूर्य देव घाट नयी कमेटी के अध्यक्ष
राजमहल। संवाददाता। सार्वजनिक छठ पूजा समिति सूर्य देव घाट द्वारा छठ पूजा के दौरान विभिन्न आयोजनों के सफलता पूर्वक संचालन के लिए सूर्य देव मंदिर परिसर में समिति के संरक्षक जयदेव दत्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान नई कमेटी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष दीप सिंह, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, सचिव वीरेंद्र पासवान, उपसचिव विष्णु साहा, कोषाध्यक्ष ओमजय कुमार, उपकोषाध्यक्ष स्वाधीन दत्ता का चयन हुआ। कार्यकारिणी सदस्यों में संजीव कुमार दे, पार्थ कुमार दत्ता, गोपू श्रीवास्तव, लाल बाबू शर्मा, राजेंद्र रजक, बबलू घोष, दुर्गा प्रसाद राय, छोटू पासवान, कविंद्र पासवान, मुन्ना रजक, सपन दत्ता, रितेश श्रीवास्तव, संजीव पासवान, धीरज गुप्ता को मनोनीत किया गया। निर्णय लिया गया कि छठ पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम के अलावे गंगा आरती, नौका प्रतियोगिता, आतिशबाजी, मटका फोड़, रिकॉडिंर्ग डांस, भक्ति संगीत आदि का कार्यक्रम होगा। मौके पर समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
रेलवे स्टेशन परिसर से वृद्ध का शव बरामद
साहिबगंज। रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर स्थित जनरल टिकट काउंटर के पास से बुधवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक मोजहिर नादाब (65) पश्चिमबंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के बेनियाग्राम पैकपाड़ा के रहने वाला था। उसका छोटा भाई अख्तरूल नदाब के अनुसार मोजहिर नादाब मानसिक रूप से अस्वस्थ था। रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
रेल कर्मियों ने किया एक दिवसीय भूख हड़ताल
साहिबगंज। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की दो शाखाओं के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर रेल कर्मियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व शाखा एक के सचिव अनिल कुमार राय ने किया। इस दौरान रेल कर्मियों ने सरकार नीति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की है। रेलकर्मियों ने निजीकरण का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर चमक लाल, केके कुमार, शशि कुमार साह, प्रवीण कुमार पिन्टू, मुकेश सिंह, नीलेश कुमार, अमलेश कुमार, गौतम कुमार, रविश कुमार, डीके भास्कर, अमरजीत, सुभाष यादव यादव, राजीव रजक, मुकेश चौधरी, मिथलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।