पाकुड़/संवाददाता । समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीसी वरुण रंजन एवं एसपी एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा एवं मिलादुन्नबी को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। डीसी रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा था परंतु इस बार धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण वृहत पैमाने पर हो रहा है। संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो। अलग प्रवेश और निकास द्वार हो। पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित हो। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी को विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने को कहा। जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित है। डीसी ने कहा कि अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। कहीं भी उन्माद पैदा करने वाले पोस्ट, तस्वीर, कंटेंट आदि दिखे तो उस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एडमिन पर कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, थानों को उपलब्ध कराये गए बल द्वारा नियमित फ्लैग मार्च निकालने को कहा। पूजा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी थानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा प्रतिमा विसर्जन पांच अक्टूबर को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी नौ अक्टूबर को होने वाले मिलादुन्नबी को लेकर भी तैयारियां व समाज के लोगों से समन्वय स्थापित करने को कहा। बैठक में डीडीसी शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी आशुतोष, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी एवं जिले के गणमान्य लोग उपस्थित थे।