कार्यशाला में दी गयी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी
- बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मियों को उपायुक्त ने किया पुरस्कृत
देवघर/वरीय संवाददाता। बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सहिया दीदियों के साथ उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में स्वस्थ जीवन हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए लाभकारी योजना साबित हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखण्ड राज्य में लाल राशन कार्डधारियों के बाद अब हरा कार्ड से जुड़े लाभुकों को भी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जा रहा है, ताकि हर जरूरतमंद गरीब परिवार अपना बेहतर इलाज करा सके। आगे उपायुक्त ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से सूचीबद्ध सभी अस्पतालों के नाम को एनआईसी के वेबसाइट के अलावा समाहरणालय परिसर में प्रदर्शित करें, ताकि लोगों को इससे जुड़ी जानकारी आसानी से मिल सके। साथ ही उन्होंने झारखंड के साथ-साथ पटना से जुड़े अस्पतालों की भी जानकारी साझा करें और आवश्यकतानुसार समय-समय पर इसे अपडेट करते रहें। वहीं चार वर्ष पूर्ण होने के पश्चात आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का कार्य करें, ताकि हर जरूरतमंद गरीब परिवार को इस योजना का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के लाभ से जोड़ते हुए लाभान्वित करें। साथ ही उपायुक्त ने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली सहिया दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर सहिया दीदियों को प्रोत्साहित करते रहें, ताकि पूरे आत्मविश्वास व निष्ठा के साथ उनके द्वारा कार्य किया जाता रहे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ समाज को आगे ले जाने की कोशिश हमेशा होती रहे, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाय। इस कड़ी में आवश्यक है कि प्राईमरी हेल्थ सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था सुदृढ़ और बेहतर बनी रहे और व्यवस्था का मिस युज न हो। आगे उपायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी कम हुआ है पूर्ण रूप खत्म नहीं। ऐसे में आवश्यक है कि जिले में शेष बचे लोगों को कोविड टीका से आच्छादित किया जाय, ताकि सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहे।
सहिया दीदी व आंगनबाड़ी सेविकाओं का योगदान महत्वपूर्ण : कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का सख्ती से सुनिश्चित करें, ताकि कन्या भू्रण व लिंग जांच को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके। हम सभी का यह कर्त्वय बनता है कि समाज में बेटियों को मिलने वाला दर्जा उन्हें ससमय सम्मान दिया जाय। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी इन कुरीतियों को समाज से पूर्ण रूप से खत्म करें, आगे उन्होंने कहा कि जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य व पोषण एक दूसरे के पूरक हैं। पोषण युक्त भोजन करने से कई तहत की बीमारियों से हम निजात पा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि अपने भोजन की आदतों को बेहतर बनाते हुए मड़ुआ के उपयोग को अपने खाने की आदत में शुमार करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। साथ ही उन्हेांने शौचालय के नियमित उपयोग को बढ़ावा देने और खुले में शौच करने की आदत को खत्म करते हुए कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। आगे उन्होंने कार्यशाला मे उपस्थित सहिया दीदियों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रांे में शौचालय के शत-प्रतिशत उपयोग को बढ़ावा देते हुए हर घर में शौचालय हो इसे सुनिश्चित करें।
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाले सहिया लीलावती देवी, सरस्वती देवी, मालती देवी, शबाना, नीलम देवी, अंजली देवी के अलावा सदर अस्पताल देवघर के उपाधीक्षक, जसीडीह एवं देवघर के एमओआईसी, आयुष मित्र राकेश कुमार, डीपीएम नीरज भगत, आयुष्मान कॉ-ऑर्डिनेटर एवं निजी पार्वती क्लिनिक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के पश्चात एसीएमओ डॉ सीके शाही ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिमेश रंजन, एसीएमओ डॉ. सीके शाही, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मी व सहिया दीदी उपस्थित थे।