-कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो
पाकुड़/संवाददाता। सदर अस्पताल सभागार कक्ष में शुक्रवार को डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों और जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मीजल्स-रूबेला, पल्स पोलियो, टीबी, एएनसी रजिस्ट्रेशन, एमटीसी केंद्र, कालाजार समेत अन्य विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बना कर सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करें। उसमें अपेक्षित सुधार करते हुए सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करते जन सामान्य को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में बैठक, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। डीसी ने एएनसी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसी ने अस्पतालों को ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, डीएस डॉ. एसके झा, जिला वीभीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एहतेशाम उद्दीन, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर मनीष कुमार सिन्हा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर शिरीष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी कार्यक्रम प्रबंधक और कंसल्टेंट, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
11 दलपति को पंचायत सचिव पद के लिए राज्य सरकार से मिली प्रोन्नति
-डीसी ने अनुकंपा कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को डीसी वरूण रंजन ने मृत सरकारी सेवक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं इस बाबत बताया गया कि पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर के रहने वाले अरेनस्ट सोरेन को समाहरणालय संवर्ग में लिपिक के पद पर तथा दुमका जिला के रहने वाले लोरेस सोरेन, रेजुराज सोरेन को लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र देने के दौरान डीसी रंजन ने अनुशासित होकर कार्य करने और कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहने का निर्देश दिया। वहीं डीसी रंजन के द्वारा राज्य सरकार से अनुशंसा प्राप्त 11 दलपति को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद सभी को बताया गया कि झारखंड पंचायत सचिव, नियुक्ति सेवा शर्त एवं कर्तव्य नियमावली संशोधित-2014 के आलोक में पंचायत सचिव पद पर नियुक्त व्यक्तियों को पदस्थापना के पूर्व छह माह का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसमें तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य, पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा। तीन माह के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए पंचायत सचिव को नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा प्रखंड, ग्राम-पंचायत में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी स्थल का बीडीओ ने किया निरीक्षण
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के 70 एकड़ भूमि में आम बागवानी योजना के लिए 13,440 गड्ढे की खुदाई के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शुक्रवार को प्रखंड के बड़ा सरसा एवं लिट्टीपाड़ा पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी स्थल का निरीक्षण बीडीओ संजय कुमार ने किया। उन्होंने गड्ढा खोदो अभियान के तहत अगले 02 दिनों में गड्ढा खोदने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए संबंधित लाभुक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता को निर्देश दिया। बागवानी स्थल निरीक्षण के क्रम में बीपीओ मानिक दास, कनीय अभियंता नैयर आलम, विजय रविदास, रोजगार सेवक, दिनेश साहा, प्रकाश साहा, एफटीसी, जेएसएलपीएस सेलेस्टीना मुर्मू, सीएफपी के एनआरएम एक्सपर्ट रोहित मांझी, शाहरुख आलम एवं लाभुक समेत अन्य उपस्थित थे।
पिकअप की चपेट में आकर घायल युवक की हुई मौत
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पुराना डीसी ऑफिस स्थित सर्किट हाउस के पास पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर शुक्रवार सुबह पिकअप वाहन की चपेट में आने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी नगर निवासी सेनाउल शेख की मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने वाहन चालक को पकड़ कर पीटते हुए नगर थाना के हवाले कर दिया। घटना के बाबत बताया गया कि सर्किट हाउस के पास स्थित पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर कोयला लदी एक साइकिल लेकर युवक आ रहा था तभी एक मोटरसाइकिल ढोने वाले पिकअप की चपेट में वह आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं नगर थाना को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को पकड़ कर थाना ले आयी। वहीं इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
डीआईजी ने एथलेटिक्स मीट झारखंड स्टेट ओपन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ
-प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल होता है ऊंचा : सुदर्शन
पाकुड़/संवाददाता। बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम में जिलाद एथलेटिक्स संघ की ओर से शिबू सोरेन एथलेटिक्स मीट झारखंड स्टेट ओपन चैंपियनशिप-2023 का शुभारंभ शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि संथालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने की। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से निश्चित ही खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है। खिलाड़ी जिला का ही नहीं वरन राज्य और पूरे देश का नाम रोशन करते हैं। मौके पर एसपी एचपी जनार्दनन, डीडीसी शाहिद अख्तर, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष सह सचिव रणवीर सिंह ने भी उपस्थित खिलाड़ियों का हौसला- आफजाई किया। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। बताया गया कि 03 दिनों तक चलने वाले एथलेटिक्स-मीट में कई इवेंट कराये जाएंगे। मौके पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के महासचिव सीडी सिंह, अजीत कुमार, जयदेव कुमार, सुजीत विद्यार्थी, पंकज अग्रवाल समेत संघ के दर्जनों सदस्य व खिलाड़ी मौजूद थे।
भाजपा महा जनसंपर्क अभियान में दूसरे दल के दो सौ कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के असकंधा पंचायत अंतर्गत भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के निमित करुणा मंडल की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुफल मरांडी और अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेशपुर विधानसभा के नेता दुर्गा मरांडी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री शीला रानी हेम्ब्रम, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद भगत, रतन प्रसाद साह, अमित अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय भंडारी, जिला मंत्री नरेन साह, भेटा टोला पंचायत के मुखिया राजू मुर्मू, सुसेन मंडल, संतोष मंडल, विश्वजीत मंडल, मरांग हेम्ब्रम आदि भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रसाद भगत ने किया। कार्यक्रम में सभी मंचासीन नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 09 साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उनके कार्यकलापों के बारे में जन-जन को मोदी जी का साथ देने की अपील की। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूरे असकंधा पंचायत के बोरिओ, तुलसीपुर, भागाबांध के लगभग 200 कार्यकर्ता दूसरे दल से आकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। जिसे सभी मंचासीन नेताओं ने बारी-बारी से सभी को माला पहना कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए स्वागत किया।
अचानक लगी आग, दो घर जल कर हुए राख
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिमलोंग ओपी क्षेत्र के छोटा पकटोटी गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार दोपहर को गांव के लोग पेड़ के छांव में आराम कर रहे थे कि तभी चिकनी पहाड़िन के घर से धुआं और आग की लपटें उठते दिखाई दी। यह देख ग्रामीण दौड़ पड़े। आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया पर गांव में पानी की सुविधा नहीं होने के कारण आग की लपटें गांव के कुशे पहाड़िया के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते बांस और फुस, टाली से बना घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। हालांकि आसपास और घर नहीं रहने के कारण अन्य घरों में आग नहीं फैली। पीड़ितों ने बताया आगलगी से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।