शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें एफआईआर दर्ज
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अवैध पार्किंग की समस्या का स्थायी निदान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कहा कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वाहनों का पड़ाव किया जाता है जिस वजह से यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निदेश दिया गया की उक्त वाहनों को जब्त करते हुए मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करें, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के समाधान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। युवा पीढ़ी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराते हुए दूसरों का ऐसा करने हेतु जागरूक करें। उपायुक्त द्वारा देवघर जिला अंतर्गत ब्लैक स्पॉट एवं संवेदनशील स्थलों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि उपरोक्त स्थलों पर रोड साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, कॉन्केव मिरर, ब्लिंकर, फ्लैक्स बोर्ड, रिफ्लेक्टिव टेप आदि उपकरणों का अधिष्ठापन कराया जाय ताकि उपरोक्त स्थलों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर दिनेश कुमार यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक शिव कुमार, प्रवीण कुमार, डिस्ट्रक्टि रॉल आउट प्रबंधक सदानंद कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।