द फाउंडेशन कोचिंग ने डीएवी स्कूल और बेथेल मिशन स्कूल ने पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल को किया पराजित
- डीसीए के तत्वावधान में रितेश मेमोरियल स्कूली लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जारी
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग के मैच में मंगलवार को द फाउंडेशन कोचिंग ने डीएवी स्कूल को 6 विकेट से तथा बेथेल मिशन स्कूल ने पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल को 129 रन से पराजित किया। द फाउंडेशन कोचिंग के जिशान अली तथा बेथल मिशन स्कूल के शिवांश आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। स्थानीय गांधी मैदान में खेले जा रहे तीसरे दिन के पहले मैच में डीएवी स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 72 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। द फाउंडेशन कोचिंग की ओर से जिशान ने 5 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी द फाउंडेशन कोचिंग की टीम ने आदित्य कुमार एवं राजीव दुबे के 15-15 रन की बदौलत 10वें ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिशान को डीसीए के सदस्य मुकेश मंडल के द्वारा दिया गया। दूसरे मैच में बेथेल मिशन ने पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल को 129 रन से पराजित किया। बेथेल मिशन पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर बनाया। बेथेल मिशन स्कूल के छात्र शिवांश आनंद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की पारी खेली। वहीं अजफर अली ने 43 रन का योगदान दिया। जवाब में पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल की टीम सिर्फ 52 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवांश आनंद को जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर मौसम ठाकुर के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर किरमान अंसारी, संजीव कुमार, विजय कुमार, सूरज, सिद्धार्थ, सन्नी, आकाश, नीरज सिंह, अंजन, सुजीत, अवधेश आदि उपस्थित थे।
ईस्ट जोन फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए एसकेएमयू की टीम में गोड्डा कॉलेज के चार खिलाड़ी चयनित
फोटो नंबर : तीन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। आगामी 12 से 17 नवंबर तक बीआईटी मेसरा, रांची में प्रस्तावित ईस्ट जोन फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने के लिए सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की टीम में गोड्डा कॉलेज के 04 छात्र चयनित किए गए हैं। यह जानकारी गोड्डा कॉलेज के संथाली विभाग के विभागाध्यक्ष सह गोड्डा कॉलेज के खेल अधिकारी प्रोफेसर परदीनाथ हांसदा ने दी। विश्वविद्यालय के फुटबॉल टीम में गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के चार खिलाड़ियों को चयनित किया जाना गौरव का विषय है। चयनित खिलाड़ियों के नाम सोनोट सोरेन, सूरज बेसरा, ताला सोरेन एवं देवेश मुर्मू हैं। ईस्ट जोन टूर्नामेंट खेलने के लिए एसकेएम यूनिवर्सिटी की टीम का चयन पाकुड़ में किया गया। टीम चयन के लिए संथालपरगना प्रमंडल के कॉलेजों से टीम पहुंची थी। गोड्डा कॉलेज के खेल अधिकारी प्रोफेसर हांसदा के साथ गई टीम ने पाकुड़ में अच्छा प्रदर्शन किया। कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रो. परदीनाथ को बधाईयां दी है और ईस्ट जोन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय टीम में चयनित छात्रों के अच्छे प्रदर्शन की कामना की है।
कार्ड धारियों की शिकायत पर मुखिया ने किया दुकानों का निरीक्षण
मेहरमा। संवाददाता । ठाकुरगंगटी प्रखंड के रेशम नगर भगैया पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली के डीलर को खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया बीते जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर माह में दोनों योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं रेगुलर एक रुपया प्रतिकिलो की दर से वितरण किया जाने वाला खाद्यान्न सभी कार्ड धारियों को अब तक नहीं मिल पाया है। जबकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि उक्त पंचायत के लगभग सभी डीलर को पूरा खाद्यान्न का उठाव दिया जा चुका है। लेकिन डीलर के द्वारा हेराफेरी कर दोनों योजना का खाद्यान्न वितरण नहीं हो रहा है, जिसके कारण पंचायत के कार्डधारी बेहद नाराज हैं। हालांकि इसकी शिकायत लिखित रूप से विभाग के पदाधिकारी को नहीं किया गया है। जिसे लेकर चौक-चौराहों पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं और कार्डधारी में आक्रोश बढ़ रहा है। इसकी शिकायत मुखिया आशा देवी से की गई है। शिकायत पर मंगलवार को मुखिया आशा देवी ने पंचायत में संचालित कई दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। इस संबंध में मुखिया ने कहा कि प्रत्येक गांव जाकर कार्ड धारियों से मिलूंगी। जिस डीलर के द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी या हेराफेरी की गई है के संबंध में जिले के वरीय अधिकारी तक पत्राचार किया जाएगा। साथ ही गरीबों के खाद्यान्न पर डाका डालने वाले डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
चिप्स लदा ट्रक जब्त
हनवारा। संवाददाता । मोटरयान निरीक्षक गोड्डा ने सोमवार की देर रात हनवारा थाना क्षेत्र के चेकनाका स्थित हनवारा-संहौला सड़क पर चिप्स लदा एक ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, महागामा की तरफ आ रहा ट्रक नम्बर जेएच 04 डी 8638 को रोक कर कागजात की मांग की गई। परंतु चालक ने मौके पर आवश्यक कागजात पेश नहीं किया। आवश्यक कागजात के अभाव में वाहन को जब्त कर हनवारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी हनवारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मोटरयान निरीक्षक गोड्डा के द्वारा वाहन को जब्त किया गया है। जब्त वाहन के कागजात की जांच करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी खनन पदाधिकारी एवं परिवहन पदाधिकारी के संयुक्त छापेमारी में भी चार एलपी ट्रक को जब्त किया था। लगातार इस तरह की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि लोगों द्वारा कयास लगाये जा रहा है कि बिना चालान का जब इतनी गाड़ी चल रही है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है।