मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में जीपीडीपी के तहत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत के मुखिया ओर पंचायत सचिव को दो दिवसीय प्रशिक्षण देने को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का बीडीओ जोहान टुडू द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक मो सुल्तान ओर बीपीआरओ रोहित महतो द्वारा जन योजना अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं को समेकन करने के लिए उपस्थित मुखिया ओर पंचायत सचिव को विस्तार से बताया गया। साथ ही ग्राम पंचायत में टाइड एवं अनटाइड के तहत किस किस मद के योजना को चयन करना है और क्या नही करना है। इन सभी बातों का विस्तार पूर्वक बताया गया। मुखिया सुधीर यादव, सुधीर मंडल, राजेंद्र प्रसाद यादव, बाबू राम मुर्मू, अनिता सोरेन, कसीरण खातुन सहित रियासत अंसारी, मनीर आलम, तलबुल अंसारी, नदीम आलम, पंचायत सचिव उमेश सिंह, लखीराम हेंब्रम, भुनेश्वर यादव, नागेश्वर दास के अलावा वन विभाग के मंटू सोरेन, पीएचडी के प्रखंड समन्वयक नवल किशोर वर्मा आदि मौजूद थे।