बरहरवा/संवाददाता। एसपी अनुरंजन क्रिस्पोट्टा के निर्देश पर बरहरवा प्रभाग के एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बरहरवा व रांगा थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से रांगा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डे में छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केलाबाड़ी में जुआ अड्डे का संचालन हो रहा है। इसके बाद एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रांगा थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह व बरहरवा थाना प्रभारी रबिन्द्र कुमार ने जुआ अड्डे में छापेमारी कर जुआ खेल रहे बरहरवा थाना क्षेत्र के कहारपाड़ा निवासी लियाकत व केलाबाड़ी निवासी मो. जब्बार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने 960 रुपया व ताश बरमाद किया है। साथ ही पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जप्त की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।