जामताड़ा। फतेहपुर। संवाददाता। झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट युनियन के बैनर तले रविवार को जामताड़ा जिला मुख्यालय के इन्द्रा चक में सुबह झारखण्डी रीति रिवाज एवं सभ्य संस्कृति के साथ ढोल नगाड़ा बजाते हुए छात्र छात्राओं का दल अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में सड़क पर उतर कर इंदिरा चौक एवं सुभाष चौक पर जाम कर दिया। फलत: कुछ देरी के लिए आवाजाही बंद हो गई। इस दौरान दो दिवसीय झारखण्ड बंदी का नेतृत्व संथाल परगना सह जामताड़ा के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने किया। आज दुसरा एवं निर्णायक दिन के बंदी को सफल बनाने के लिए छात्र नेताओं एवं शिक्षित बुद्धिजीवी छात्र-छात्राओं ने इंदिरा चक जामताड़ा को संपूर्ण रुप से चारो ओर से घेराव करते हुए मुख्य सड़क को बंद कर दिया। जिससे एक भी छोटी बड़ी वाहनों तथा साईिकल, ओटो, रिक्सा, मोटरसाइकिलों के सड़क में पार नही करने दिया गया। इस दौरान सभी शिक्षित छात्र-छात्राओं ने गाजे बाजे बैनर एवं होडिंग के 60-40 हकमार नियोजन नीति को वापस लेने को लेकर 60-40 खतियान नाय चलतो, खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करो, झारखण्डी आदिवासी, मूलवासी छात्र छात्राओं शोषण करना बंद करो आदि नारेबाजी कर रहे थे।
छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने जामताड़ा बंदी के दौरान कहा कि झारखण्ड राज्य तो हमें मिला लेकिन आज 23 साल के दौरान झारखण्डी आदिवासी मूलवासियों का सोने का झारखण्ड नसीब नही हुआ, जितने भी सरकार बनी कोई झारखण्डी जनभावनाओं के हित में खरा नही उतर पाया। झारखण्ड के आदिवासी, मूलवासी ठगा हुआ महसूस कर रहे है।
2016 के तर्ज पर 60-40 नियोजन नीति तो राज्य सरकार परिभाषित कर दिये और नियुक्ति के लिए विज्ञापन तो निकाल रही है लेकिन विज्ञापन में लिखा हुआ मिल रहा है कि भारत का नागरिक हो लेकिन एक बार भी विज्ञापन में जिक्र नही है की झारखण्ड राज्य स्थानीय निवासी हो लेकिन देश के अन्य 28 राज्य में अग्राधिकार उस राज्य के स्थानीय लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है। हम सभी छात्राओं का जिला प्रसाशन जामताड़ा झारखण्ड सरकार से मांग करते है कि झारखण्डी छात्र-छात्राओं के जनभावनाओं को देखते हुए ठोस खतियान आधारित नियोजन नीति बनाया जाय तथा वर्तमान नियोजन नीति 60-40 को निरस्त किया जाय, यही मांग सरकार से करते हैं।
इस बंदी के दौरान सड़क जाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। तत्पश्चात सूचना पाते ही प्रशासनिक पदाधिकारी अंचलाधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार एवं जामताड़ा थाना के थाना प्रभारी अबदुल रहमान पुलिस बल के साथ बंदी स्थल इन्द्रा चक जामताड़ा पहुंचे तथा जाम हटाने के लिए छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो एवं अन्य सभी छात्रों से वार्तालाप किया। छात्रों ने कहा कि इस हकमार नियोजन नीति को अविलंब निरस्त करने को लेकर सरकार से मांग करते हैं। इस बंदी के दौरान नेतृत्वकर्ता छात्र नेता सोमनाथ दत्त, मो अजरुद्दीन, बालक छात्रवास के छात्र नायक राजु कुमार सोरेन, नवल किशोर वास्की बालिका छात्रावास के छात्रा नायिका रेणुका मुर्मू, संहिता मरांडी, मसुद अंसारी, असफाक आलम, रामचंद्र महतो, बाबलु महतो, मनतोष महतो, फिरदोस अंसारी, मुमताज अंसारी, जमरुद्दीन आदि ने 60-40 हकमार नियोजन नीति के परिणाम एवं नये नियोजन नीति के मांग के लिए बारी बारी से विचार रखे। इस अवसर पर अंचलाधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को नियोजन नीति सुधार के लिए मांग पत्र छात्र नेताओं ने सौंपे।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आपक सभी छात्रों की मांग जायज है आप सभी छात्र का लिखित मांग पत्र को जिला प्रसाशन जामताड़ा के माध्यम से राज्य स्तरीय पदस्थापित पदाधिकारी के समक्ष भेजा जाएगा। ताकि आप सभी स्थानीय झारखंडी छात्र- छात्राओं को समुचित लाभ मिल सके।
मौके पर नरसिंह मरांडी, मनीष मरांडी, अजित सोरेन, पानमुणि टुडु, जियामुनि हेम्ब्रम, विजय हांसदा, मुकेश हेम्ब्रम, गुपिन मरांडी, कविता किस्कू सहित काफी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्रा गण उपस्थित थे।
फतेहपुर संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर साहेबगज मुख्य सड़क के आगैया मोड़ के समीप 60- 40 नियोजन नीति के विरोध में बंद समर्थकों ने की सड़क जाम। बता दें कि रविवार सुबह 8 बजे से बंद समर्थकों ने बांस देकर सड़क को जाम कर दिया, जिस कारण वाहनों की लबी कतार लग गई। बंद समर्थकों ने हेमंत सोरेन झारखंड छोड़ो तथा हाय हाय के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। घटना स्थल पर सुबह से ही थाना प्रभारी विधि व्यवस्था को बनाऐ रखने के लिए पुलिस बल के साथ उपस्थित थे। वही जाम की सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर बंद समर्थकों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया।
देश माझी परगना बायसी की बैठक में ओलचिकी के समर्थन में बनी रणनीति
कुंडहित। संवाददाता। रविवार को प्रखंड के प्रसादपुर मैदान में देश माझी परगना बायसी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लेवेन हांसदा ने की। वहीं संचालन रास हेंब्रम ने किया। बैठक में कहा गया कि ऑलचिकी हुल बाइसी द्वारा आहूत किया गया कि आगामी 18 जुलाई को संथाल परगना प्रमंडल दुमका इंडोर स्टेडियम में बैठक किया जाएगा। जिसमें पूरे संथाल समाज के गणमान्य बुद्धिजीवी एवं समाज के मांझी, पराणिक, जोकमांझी, नायकी कुंडाम, गद्दो, लासेर साल के नौजवान एवं महिलाओ से 18 जुलाई को दुमका में होने वाली बैठक में भाग लेने की अपील की गई है। देश माझी परगना बाईसी बैठक के दौरान बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा संथाली भाषा की किताब को ऑलचिकी लिपि में छापने के बजाय देवनागरी लिपि में छापा जा रहा है।
सखी मंडल दीदियों को दिया गया वित्तीय साक्षरता व बीमा योजना की जानकारी
कुंडहित। संवाददाता। जेएसएलपीएस के एफएलटी कैडर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न समूह में जाकर वित्तीय साक्षरता एवं बीमा योजना के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जेएसएलपीएस के एफएलटी कैडर अल्पना पुरी की ओर से गड़जोड़ी कलस्टर के कालिकापुर गांव के आजीविका सखी मंडल के दीदियों को फ्लिप चार्ट के माध्यम से वित्त साक्षरताए ऋण, बचत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एबीसी मॉडल, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने उपस्थित सखी मंडल दीदीयों को पेंशन योजना तथा बीमा कराने बात कही गई। वहीं 5 सखी मंडल दीदियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का नवीनीकरण किया गया। वही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 4 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 11तथा अटल पेंशन 4 सखी मंडल दीदियों का का ऑफलाइन फॉर्म भरा गया। मौके पर एफएलटी अल्पना पुरी के अलावे काफी संख्या में सखी मंडल दीदीयां उपस्थित थी।