मधुपुर/संवाददाता। जेपीएससी परीक्षा को लेकर मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसका निरीक्षण सोमवार को अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वे विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रो का भौगोलिक स्थिति की जांच की। परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
सीओ श्री कुशवाहा ने शहर के मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, नालंदा एकेडमी, संत जोसेफ हाई स्कूल, मधुपुर कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, अंची देवी प्लस टू हाई स्कूल, छोटी अंची देवी हाई स्कूल, नगर पालिका मध्य विद्यालय, तिलक कला मध्य विद्यालय आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया।
हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण
देवीपुर/संवाददाता। देवघर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी का कार्यालय के आदेशानुसार देवीपुर अंचल में केन्दुआ मौजा स्थित सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग से सटे गोचर, जंगल-झाड़ी की जमीन पर दर्जनों लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय चलाकर अपना जीविका पालन करते थे। हाईकोर्ट के आदेश हो जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी देवघर के आदेशानुसार सोमवार को प्रशिक्षु आइएस सह प्रभारी सीओ अनिमेष रंजन के नेत्तृव में व प्रतिनियुक्त मिजिस्ट्रेट सह दंडाधिकारी देवीपुर बीपीआरओ रवि शंकर पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, थाना के एसआई चंदन पांडेय, एएसआई संजय रजक व जिला से आयें दर्जनों पुलिस जवान के साथ जेसीबी मशीन से अतिक्रमण किये गये स्थलों को मुक्त कराया एवं हिदायत दिया कि इन स्थलों को फिर से अतिक्रमण नहीं करें। मौके पर अंचल निरीक्षक अमरनाथ कुमार अमर, राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश मुर्मु, अंचल अमीन रोहित कुमार के अलावा कई अंचल कर्मी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
भानू ऑर्गेनिक शिक्षा केन्द्र का किया गया उद्घाटन
- एक से पांच वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क दी जाएगी शिक्षा
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के नवादा पंचायत के नवादा गांव में सोमवार को भानू ऑर्गेनिक किसान सहायता फाउंडेशन के तहत भानू ऑर्गेनिक शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन जिला कोर्डिनेटर पिंटू कुमार मंडल द्वारा किया गया। श्री मंडल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस योजना में जिला अंतर्गत प्रखंड के पंचायत स्तर पर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक साल से पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ वैसे बच्चों तक पहुंचाया जाएगा जो किसी भी दृष्टिकोण से शिक्षा से पिछड़े हुए हंै। वैसे बच्चों को वार्ड स्तर पर केन्द्र का संचालन कर शिक्षा से जोड़ा जाएगा, लेकिन इस योजना में प्रत्येक केन्द्र में 40 बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होगा। मौके पर ब्लॉक कोर्डिनेटर अनिल मंडल, पंचायत कोर्डिनेटर शहीद अंसारी, अनुमंडल से मो. शाहिद अंसारी, शिक्षिका निकाह फातिमा जूही खातुन, ग्रामीण मो. आजाद, मो. अब्दुल्ला, मो. सईद, मो. नाजिम, मो. अताउल, मो. आरिफ, मो. असलम के अलावा कई बच्चे मौजूद थे।
नगर भ्रमण के साथ मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन का समापन
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में बैसाख माह में चल रहे मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को कीर्तन मंडलियों द्वारा नगर भ्रमण के साथ किया गया। क्षेत्र के दानीपुर, लछुडीह, झिकटी, बैजनाथपुर, गोरेमारा, बेहराकनारी, दुलीडीह, उपर ठाढी, ठाढी, लश्करडीह आदि दर्जनों गांवों में हरिनाम धुन की गंगा मंडलियों द्वारा बहायी गयी। इस अवसर हवन के साथ मासव्यापी कीर्तन संपन्न हुआ। ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया व गुलाल लगा कर खुशी मनायी गयी।
वित्तीय समावेशन सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
सारवा/संवाददाता। प्रखंड सभागार में प्रखंड कृषि पदाध्किारी विजय कुमार देव की देखरेख में वित्त्ीय समावेशन सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सेवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवी धनबाद के डॉ सुजीत मुखर्जी द्वारा कार्यशाला में आये पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जविप्र दुकानदार व जेएसएलपीएस के सदस्यों को बचत के साथ इन्वेस्टमेंट, शिक्षा ऋण, व्यववसायिक ऋण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मौके पर कहा गया कि जब भी आप किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करें तो सरकारी संस्थान में ही करें। उपस्थित लोगों को कहा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो तो सीधे सेवी से संपर्क करें आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा। बैठक में जेएसएस विनोद कुमार दास, इीसीओ राजेंद्र कुमार के अलावा विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पीडीएस दुकानदारों ने भाग लिया।
यातायात थाना प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को यातायात थाना प्रभारी आतिश कुमार के नेतृत्व में देवघर -दुमका मुख्य सड़क चोपा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट, कागजात, डिक्की की जांच की गयी। जांच में दर्जनों से अधिक दो एवं चार पहिया वाहन को पकड़ा गया। जुर्माना वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ा गया।
ब्लास्टिंग के बाद घर में गिरा पत्थर, दहशत में लोग
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर पैच में सोमवार दोपहर को ब्लास्टिंग किया गया। जिसके बाद खदान के समीप तुलसीडाबर गांव निवासी नुनलाल मरांडी के घर पर ब्लास्टिंग से उड़ा पत्थर आ गिरा। जिससे घर का एस्बेस्टस शीट को तोड़कर पत्थर अंदर जा घुसा। हालांकि घटना के समय घर के अंदर घर के कोई सदस्य नहीं थे, जिससे अप्रिय घटना नहीं हुई। इस संबंध में पीड़ित नूनलाल ने बताया कि हमारा गांव पूर्ण रूप से विस्थापित गांव है और घर के समीप ही खदान है। जहां प्रतिदिन ब्लास्टिंग होती है। जिस वजह से हम सभी को अनहोनी घटना का भय सता रहा है। कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा पुनर्वास स्थल के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिस वजह से हम सभी खदान के समीप रहने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन अगर मुआवजा व पुनर्वास स्थल पर जमीन उपलब्ध कराए तो हमें इस नर्क भरी जिंदगी से छुटकारा मिल जाता। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रबंधन अविलंब हम लोगों की समस्या का समाधान करे, ताकि हम सभी सुरक्षित जीवन जी सकें।
आगलगी से दो घर जले, थाना प्रभारी ने मंगाया दमकल
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के बसबुटिया पंचायत के बुढ़वाडंगाल में सोमवार की दोपहर दो खपड़ैल के घर जलकर खाक हो गए। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। फुलजन बीवी व कबीरुद्दीन मियां के घर में लगी आग की सूचना पाकर पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव गांव पहुँचे व दमकल को बुलाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल से आग पर काबू पाया गया। मुखिया व पंसस ने भी पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग किया। उन्होंने अंचल कार्यालय से उचित मुआवजे की मांग की है।
महिला स्वास्थ्य प्रबंधन पर मिली ट्रेनिंग
पालोजोरी/संवाददाता। पालाजोरी प्रखंड के पंचायत सचिवालय कचुवाचोली में सोमवार को मुखिया कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास की उपस्थिति व टाटा ट्रस्ट व सिनी के सहयोग से महिला स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर सभी जल सहिया, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और मनरेगा मेट को ट्रेनिंग दी गई। माहवारी का खून गंदा नहीं है अब पता चलने दो इस विषय पर पूरी ट्रेनिंग दी गई, जिसमें महिलाओं के साथ मासिक धर्म के दौरान क्या-क्या भ्रांतियां होती है और इससे बचाव के लिए हमें क्या करना चाहिए, माहवारी के दौरान माहवारी चक्र का सही पालन कैसे हम करेंगे और इस से क्या-क्या लाभ होगा इन सभी विषयों पर सिनी टाटा ट्रस्ट के शीला मरांडी और कपिल कुमार ने ट्रेनिंग देकर जागरूक किया।फ्लिप चार्ट के माध्यम से शारीरिक परिवर्तन किस प्रकार से होता है इस पर सभी को पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।
सहायक अध्यापकों की सेवा संपुष्टि लेकर प्राधिकार का किया गठन
चितरा/संवाददाता। क्षेत्र के ठाढी पंचायत भवन में सोमवार को सहायक अध्यापकों के सेवा संपुष्टि को लेकर प्राधिकार के गठन के लिए मुखिया रेखा देवी की अध्यक्षता में प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक ललित कुमार शर्मा द्वारा अनुशासनिक प्राधिकार के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मुखिया के अलावे ग्राम पंचायत शिक्षा समिति सदस्य निष्ठा देवी, ग्राम पंचायत सचिव व पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता की उपस्थिति में सहायक अध्यापकों के मानदेय में 4% प्रतिवर्ष बढ़ोतरी को लेकर प्राधिकार गठन किया गया। कहा कि सहायक अध्यापकों की सेवा संतुष्टि के पश्चात प्रतिवर्ष 4% मानदेय बढ़ोतरी किया जा सकेगा। इस संबंध में मुखिया रेखा देवी ने कहा कि आप सभी सहायक अध्यापक शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान रखें। जिससे बच्चों का भविष्य में सुधार किया जा सके। साथ ही कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों को निर्धारित समय पर विद्यालय भेजें, ताकि बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित ना रहे। मौके पर सहायक अध्यापक मुबारक हुसैन, उदय शंकर भोक्ता, गोदन रजवार, जियाराम राजवंशी, कपिल यादव के अलावे धमना, ब्रह्मसोली, चिकनियां सहित पंचायत के सभी विद्यालयों के सहायक अध्यापक मौजूद थे।