जिला खनन टास्क फोर्स की दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई
मंडरो। संवाददाता। जिला खनन टास्क फोर्स ने रविवार को भी मंडरो प्रखंड के कई इलाकों में छापामारी की। सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स की टीम में मंडरो अंचल के बेलबद्री मौजा व महादेवरण मौजा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 11 क्रशर प्लांट को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वहीं दो क्रशर को सील कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व में इन क्रशरों को सील किया गया था। साथ ही इसके संचालकों को दस्तावेज प्रस्तुत करने समय दिया गया था। लेकिन संचालकों ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन क्रशरों को जमींदोज कर दिया। जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि अवैध पत्थर कारोबार के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। कहा कि दस्तावेजों की कमी वाले क्रशर संचालक या तो अपने कागजात दुरुस्त कर लें या तो खुद ही क्रशर हटा लें अन्यथा उनके क्रशर को ध्वस्त कर दिया जाएगा। मौके पर सीओ नरेश मुंडा, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, अमीन प्रभात कुमार व अन्य मौजूद थे।