राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत सिंधीदलान स्थित नगर पंचायत टाउन हॉल में कैंप कर रहे जैप के जवानों के साथ मारपीट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। मालूम हो कि सिंघीदलान स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में भ्रमण करने के लिए आई दो किशोरियों के साथ पार्क में पूर्व से बैठे हुए और धूम्रपान कर रहे दो बदमाशों ने छेड़खानी थी। एक युवक ने इसका विरोध किया था तो विरोध करने पर मनचले भड़क गए थे और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। हो हल्ला सुनने पर टाउन हॉल में कैंप कर रहे जैप के जवान मौके पर पहुंचकर बदमाशों को डांट-डपट कर फटकार लगा मामले को शांत करा दिया था। लेकिन घटना के आधे घंटे के बाद दोनों बदमाश अन्य अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के साथ टाउन हॉल में आ धमके और पुलिस जवानों के साथ मारपीट की थी। घटना के बाद दो बदमाश दबोच लिये गए थे। उनकी शिनाख्त पर पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर प्रशिक्षु जैप 9 के आरक्षी संदीप शर्मा के बयान थाना कांड संख्या 256/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने राजमहल थाना क्षेत्र के हसन टोला निवासी सिराजुद्दीन शेख, रिजाउल शेख, रेजाउल शेख तथा नशीर शेख को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गायक सौरभ सुमन का भक्ति गीतों का एलबम रिलीज
साहिबगंज। दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय गायक व अभिनेता सौरभ सुमन के गाए भक्ति गीतों का तीन एलबम सोमवार को रिलीज हुआ है। इसमें गायक सौरभ सुमन के अलावा पुनिता प्रिया ने अपनी आवाज दी है। देवी दुर्गा को समर्पित इन तीनों गीतों में गायक सौरभ सुमन ने स्वयं अभिनय भी किया है। भोजपुरी भाषा में इनका गाया भक्ति गीत कवन गुण निमिया में.., दीवानी दुर्गा माई के .. एवं चढ़े ला जब जब दशहरा रिलीज हुआ है। सौरभ सुमन स्थानीय जिरवाबाड़ी के शिक्षक स्व. सुधीर चन्द्र मंडल व शिक्षिक राम कुमारी के पुत्र हैं। इन्होंने इससे पहले भी कई भक्ति गीत गाया है। जिसमें जिला के कई धार्मिक स्थलों की महिमा का बखान है। इनके गीतों का सभी एलबम सौरभ सुमन ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भी जारी हुआ है। इनके गाये गीत के गीतकार मनोहर माशूक, कृष्णा बेदर्दी व अर्जुन आदित्य, कंपोजर विभाष यादव व एलबम में संगीत रत्नेश के राय, सतेन्द्र व प्रियांशु सिंह का है। गायक ने तीनों भक्ति गीत अपने पिता को समर्पित किया है।
ट्रेनों के विस्तार व अन्य सुविधा को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज/संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता के जोनल रेलवे यूजर्स कॉन्सुलेटिव कमिटी सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव को रेल सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मालदा-पटना एक्सप्रेस 13415/13416 को बनारस तक विस्तार कराने, भागलपुर-मुज़फ्फरपुर इंटरसिटी 13419/13420 को साहिबगंज तक बढ़वाने, वनांचल एक्सप्रेस 13403/13404 ट्रेन में 1 एसी 2 व 3 एक-एक कोच की व्यवस्था कराने, साहिबगंज से हावड़ा/सियालदह तक सुबह में एक इंटरसिटी ट्रेन चलवाने, हावड़ा तक जाने वाली मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13011/13012 को साहिबगंज से चलवाने की मांग से अवगत कराया। बोदी सिन्हा ने कहा कि सभी मांगें यहां के जनहित से जुड़ी हुई हैं। डीसी ने मामले में ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक व रेल मंडल, मालदा के डीआरएम को पत्र लिख जनहित की मांगों से अवगत कराने का आश्वासन दिया।