- स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल मेसर्वाइकल कैंसर उन्नमूलन हेतु लगाये गये मेगा कैंप का किया उद्घाटन
- सदर अस्पताल में लगी महिलाओं के जननांग संबंधी बीमारियों की जांच एवं उपचार की मशीन का मंत्री ने किया लोकार्पण
- पिछले नौ वर्षों से सर्वाइकल कैंसर मुक्त झारखंड के लिए है प्रयासरत : डॉ भारती
देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड एवं स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सदर अस्पताल, देवघर में किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग बन्ना गुप्ता और सुधा गुप्ता द्वारा किया गया। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ अनिल कुमार जयदेव नायक उपस्थित थे। यह कैंप मुख्य रूप से झारखंड में सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर उन्मूलन की ओर केन्द्रित था और डॉ भारती कश्यप पिछले 9 वर्षों से लगातार सर्वाइकल कैंसर मुक्त झारखण्ड के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री गुप्ता ने देवघर सदर अस्पताल के लिए लायी गई जननांग संबंधी सूजन की जांच एवं गर्भाशय ग्रीवा प्री-कैंसर के उपचार की मशीन का लोकार्पण कर जनता की सेवा में सुपुर्द किया गया। इस मशीन से न केवल जननांग संबंधी समस्याओं की बेहतर स्क्रीनिंग हो सकती है बल्कि सर्वाइकल प्री कैंसर का उपचार भी हो सकता है। इस मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली की प्रसिद्द कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा मित्तल की टीम द्वारा शिविर में आने वाले सभी महिला मरीजों की जांच की गई एवं इसके साथ ही देवघर और जामताड़ा जिला में काम करने वाली सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को स्तन एवं सर्वाइकल प्री-कैंसर की अत्याधुनिक मशीनों से जांच एवं क्रायो उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर मंत्री ने ने कहा कि सरकार राज्य से सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए गंभीर है। वूमेन डॉक्टर्स विंग ने सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की रोड मैप को बनाने में काफी साथ दिया है और अब हम बहुत जल्द अपने राज्य में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन को शुरू करने के लिए प्रयासरत है। साथ ही अब ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए भी काम शुरू किया गया है। डॉ भारती कश्यप, राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष विमेन डॉक्टर्स विंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षित समूह के 50: समूह की सफलतापूर्वक जाँच हो चुकी है। आशा है भविष्य में हम सम्पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति में सफल होंगें।
देश में हर साल 67 हजार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से दम तोड़ देती हैं। सर्वाइकल कैंसर भारत में फैले सभी प्रकार के कैंसर में दूसरे सबसे आम नंबर का कैंसर है। कैंसर का यह प्रकार सबसे अधिक प्रेवेंटेबल और सफलतापूर्वक ठीक किए जाने वाला कैंसर है। झारखंड में महिलाओं को होने वाली स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर बीमारी के उन्मूलन के लिए वीमेन डॉक्टर्स विंग ने झारखण्ड सरकार के साथ मिलकर एक विशेष प्लान झारखंड मॉडल तैयार किया है। 2021 में स्वास्थ्य विभाग झारखण्ड सरकार और डॉ भारती कश्यप के नेतृत्व में विमेन डॉक्टर्स की टीम ने देश के शीर्ष कैंसर स्त्री रोग विशषज्ञों के साथ लम्बे विचार-विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि डब्लूएचओ की सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन नीति 90-70-90 के तीसरे भाग को लेकर हम चलें और इसे संशोधित कर झारखण्ड में लागू करें, तो झारखण्ड जैसे कम रिसोर्स वाले राज्य में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन में काफी सफलता मिल सकती है।
मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने आई दिल्ली की कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा मित्तल ने सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की डब्ल्यूएचओ की इस संशोधित नीति की काफी सराहना की और दूसरे राज्यों की वीमेन डॉक्टर्स विंग को भी इस नीति को अपने-अपने राज्यों में अपनाकर काम करने की सलाह भी दी।कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ यूगल किशोर चौधरी, राष्ट्रीय सह अध्यक्ष वीमेन डॉक्टर्स विंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉ भारती कश्यप, साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।