संचालित योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मजदूरों को मिले
राजमहल। संवाददाता। झारखंड मजदूर संघ ने सोमवार को 08 सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित में सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मजदूरों को मिले। नयी नियमावली बना कर मजदूरों को लाभान्वित किया जाए। भूमिहीन मजदूरों को जमीन बंदोबस्ती देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। जिला के पत्थर उद्योग में काम कर रहे मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी बैंक खाते में भुगतान हो, मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को शत-प्रतिशत रोजगार मुहैया कराते हुए राजमहल क्षेत्र में मजदूर अस्पताल खोला जाए। लिफ्ट एरिगेशन के जरिये गंगा से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था कराई जाए। जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था में निगरानी कमेटी का गठन किया जाए। मौके पर ललित कुमार सिंह, चंचल यादव, रानी हांसदा, रणधीर प्रसाद, जयकांत पांडेय व अन्य मौजूद थे।