देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग,रांची द्वारा गठित झारखंड राज्य अनुसमर्थन मिशन के देवघर जिला दल के साथ बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में सभी को बताया गया कि विभिन्न पंचायतों में भ्रमण के दौरान पंचायतों में संधारित 7 अनिवार्य पंजियों की अद्यतन स्थिति, श्रमिकों को ससमय कार्य के उपलब्धता एवं मजदूरी भुगतान,मजदूरों को निर्गत जॉब कार्ड की अद्यतन स्थिति, योजनाओं से संबंधित सूचनापट्ट,योजनाओ की भौतिक स्थिति, योजना की उपयोगिता आदि का निरीक्षण किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में अनुसमर्थन दल के प्रमुख अवर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड अरुण कुमार सिन्हा, निदेशक,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परमेश्वर मुंडा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर जिला एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।