सासंद ने किया नवनिर्मित लक्खी मंदिर का उद्घाटन
- परित्राण मेडिकल कॉलेज में 2023 में इस क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा
- पेट्रोल कांड में मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार की सुबह गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने जिले के सारवां प्रखंड क्षेत्र के रतूरा पहरिया पंचायत के टिकोराडीह गांव में ग्रामोत्थान समिति के सौजन्य से नवनिर्मित मां लक्खी मंदिर का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने माता के दरबार में माथा टेक कर देश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके बाद सांसद निशिकांत दुबे ने ग्रामीणों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टिकोराडीह गांव इलाके का ही नहीं बलिक देश का बढ़िया गांव है। कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से आगे हैं और शिक्षित भी हो रही है। आज सभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति देखकर लगता है कि इस गांव की महिलाएं भी जागरुक है। आज माता के पूजा में टिकोरायडीह गांव पहुंचे इसके पूर्व एक बार मैं इस गांव में आया था। ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं रहने से महिलाओं को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है तो मैंने कहा था कि पुल हो जाएगा आज उसी पुल से गाड़ी चला कर गांव में पहुंचा हूं। मैं बाबा का अनन्य भक्त हूं और यहां जो कुछ भी हो रहा है वह बाबा की कृपा से ही हो रहा है। देवघर में एम्स, एयरपोर्ट व गोड्डा में रेल गाड़ी की सुविधा बहाल हुई है। जबकि कुछ लोग कहते थे कि गोड्डा में रेल आएगा तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा। आज उस क्षेत्र में रेल तो आया ही साथ ही लोग रेल गाड़ी की सवारी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवघर में मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक जैसी शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हूं। आज इस गांव में आने से पहले दिल्ली से बुलाई गई टीम के साथ एम्स के अलावा परित्राण मेडिकल कॉलेज को चालू करने का फैसला कर कर आया हूं। मुझे उम्मीद है कि 2023 में परित्राण मेडिकल कॉलेज में इस क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा। सांसद ने गांव में लगे पानी टंकी का जिक्र करते हुए कहा कि यह पानी टंकी भारत सरकार की योजना है। इसमें 14 से 15 लाख की लागत आती है। यह सोलर से यह संचालित होता है पानी का लेवल लगातार नीचे जाने से चापानल की तरह एक दिन यह पानी टंकी भी बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर बाबा का आशीर्वाद रहा तो क्षेत्र के लोगों को गंगा का पानी पिलाएंगे। दुमका में घटी तीसरे पेट्रोल कांड का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। टिकोराडीह गांव पहुंचने पर सांसद निशिकांत दुबे का ग्रामीणों ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। बता दे कि टिकोरायडीह ग्रामोत्थान समिति द्वारा 1935 से ही मां लक्खी की पूजा धूमधाम के साथ की जाती रही है। आज ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं बालिकाएं सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। सांसद के काफिले के साथ भाजपा नेता भूपाल प्रसाद सिंह, वीरेंद्र पांडेय, पंकज सिंह, प्रफुल्ल सिंह, मुकेश पाठक, हरि किशोर सिंह, देवता पांडेय, कुणाल सिंह, नीलेश सिंह, विजय सिंह अन्य आदि शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में टिकोरायडीह गांव के अवनीकांत ठाकुर, शिवानंद ठाकुर, चंद्रशेखर ठाकुर, अवधेश ठाकुर, गोरेलाल ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, ओंकार ठाकुर, महंत ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, जयंत ठाकुर, विशेश्वर ठाकुर, पंकज ठाकुर, भावेश ठाकुर, आचार्य महेश्वर झा सहित अन्य ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
बाल कान्हा व मूक बधिर भाइयों को सांसद ने किया प्यार : काफिले के साथ कार्यक्रम में पहुंचे सांसद के पास एक बालक बाल कान्हा का रूप धारण कर कार्यक्रम में पहुंचा। सांसद ने बाल कान्हा को प्यार करते हुए अपनी गोदी में बैठाया और उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इस दृश्य से गांव की महिलाएं व पुरुष सांसद के सादगी के कायल हो गए। इसके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे मूक बधिर भाई टुनटुन ठाकुर व गोरेलाल ठाकुर के गांव की विकास के प्रति कहानी सुनकर इशारों ही इशारों में उनसे बात की और हाथ मिलाया।