बरहरवा। संवाददाता। रांगा थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे प्लाई लदा टोटो असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें दबकर 19 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल भास्कर के फर्नीचर दुकान में काम करने वाला मजदूर पश्चिम बंगाल के फरक्का, भवानीपुर, तोफापुर निवासी तारिकुल शेख (20) मंगलवार को बरहरवा बाजार से टोटो में प्लाई लेकर मेला स्थित दुकान की ओर जा रहा था। इसी क्रम में झिकटिया गांव के समीप टोटो असंतुलित होका पलट गया। जिसमें तारीकुल शेख की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद रांगा थाना के एएसआई बबन राम ने वहां पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मैट्रिक व इंटर साइंस के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वधान में मंगलवार को सिद्धो कान्हो सभागार में मैट्रिक व इंटर साइंस के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। डीसी रामनिवास यादव ने समरोह को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामना दी। साथ ही कहा कि बच्चों में लर्निंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए और बल देने की आवश्यकता है। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अंक लाने के लिए विषय की गहराई में नहीं जाते हैं तथा रट कर अंक हासिल करने और प्रतियोगिता में आगे बने रहने की होड़ में सम्मिलित हो जाते हैं। लेकिन अभिभावकों को बच्चों को सीखने एवं तर्कशक्ति मजबूत करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अगर बच्चे तार्किक रूप से विषय को समझेंगे तो उन्हें याद करने की जरूरत नहीं होगी। कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे याद करते-करते ठीक परीक्षा के समय भूल जाते हैं। अगर उनमें तार्किक शक्ति मजबूत रहेगी तो बच्चे विषय की गहराई को समझ उसे लिखने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने अपने कई अनुभव साझा किए तथा बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे सीखें, समझें और अपनी रुचि का विषय चुनें। उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार व जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने भी बच्चों को शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान इंटर उपायुक्त ने साइंस में ज़िला टॉप 10 मो आसिफ, गुलाम यजदानी, ममता कुमारी व अन्य एवं मैट्रिक परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले ऋषभ राज, अमन राज, मो आसिफ व अन्य बच्चों को पुरस्कृत किया गया।