जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा थाना परिसर वाउंड्री वॉल के समीप से सामान लदा हुआ ट्रक को चोरों ने चोरी कर ली। थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने एसपी को भी जानकारी नहीं दी। बीते 19 सितंबर को डीएमओ द्वारा एनएलए 1232 ट्रक को पर्याप्त कागजात नहीं रहने के कारण जब्त कर जिम्मानामा में थाना के समक्ष लगा दिया था। इसे लेकर जब दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल को उपरोक्त घटना की जानकारी मिली तो सीधे उन्होने एसपी मनोज स्वर्गियारी से बात की। उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की तो सीधे जामताड़ा थाना पहुंच कर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान से ट्रक चोरी को लेकर बात की। डीआईजी ने कहा कि यह पार्ट ऑफ इंवेस्टिगेशन का मामला है। लेेेकिन लापारवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर एसपी मनोज स्वर्गियारी, एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
अग्निशमन और होमगार्ड डीआइजी ने की समीक्षात्मक बैठक जामताड़ा/संवाददाता। अग्निशमन और होमगार्ड के डीआइजी दीपक कुमार सिन्हा न्यू परिसदन भवन के सभागार में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों एवं कमियों से जिला में अबतक कितने मामले अग्नि कांड के दर्ज हुए हैं जानकारी ली। डीआइजी सिन्हा ने कहा कि मेन पावर की कमी को देखते हुए होमगार्ड के जवानों को भी अग्निशमन का प्रशिक्षण जिला स्तर के अग्निशमन पदाधिकारियों के द्वारा दी जाएगी। मौके पर होमगार्ड के प्रभारी कमांडेन्ट सह मुख्यालय डीएसपी जगदीश प्रसाद से होमगार्ड के जवानों की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। मौके पर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज समेत होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा नेता ने मृत बच्चों के परिजन से मिल दिया सांत्वना
जामताड़ा/संवाददाता। तीन दिन पूर्व नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भैयाडीह गांव के दो बच्चों की वज्रपात की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया। इस दु:ख की घड़ी में भाजपा नेता वीरेंद्र्र मंडल, जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, संजय ओझा, कार्तिक भंडारी, कुबेर सिंह, राजेश यादव मृतक बच्चों के पिता एवं परिवारजनों से मिले। मंडल ने मृत बच्चों के परिवार को सांत्वना दिया। मंडल ने कठिन समय में हर परिस्थिति में परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। परिवार के लोग भी मंडल के आश्वासन से आश्वस्त हुए। मौके पर स्थानीय लोग उपस्थित थे।
घायल युवक खतरे से बाहर
नाला/संवाददाता। शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे बिजली के संपर्क में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। नाला प्रखंड के दुमदुमी गांव के अजीत महतो (26) के घायल हो जाने से परिजनों में मायूसी छा गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक नदियानंद मंडल ने बताया की मरीज खतरे से बाहर है।
राजस्व ग्राम प्रधान संघ की बैठक
नाला/संवाददाता। नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्व ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई। नाला, कुण्डहित एवं फतेहपुर के राजस्व ग्राम प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सनत कुमार माजी ने की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले सरकार ने राजस्व ग्रामप्रधान को दस्तावेजों में उलझा कर लगान वसूली से चार सालों से वंचित कर रखा था जो वर्तमान सरकार ने ग्राम प्रधानों की पारंपरिक अधिकार को बचाते हुए फिर से लगान वसूली का दायित्व सौंपा है। मौके पर नदियानंद महतो, दुलाल माजी, प्रभाकर मंडल, मानिक माजी सहित अन्य राजस्व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।