- दो घंटे अपलाइन का परिचालन रहा बाधित
- धनबाद-पटना इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही
मधुपुर/संवाददाता। मुख्य रेल खंड के मदनकट्टा स्टेशन के रेल पोल संख्या 278/23-25 के समीप अप रेल पटरी पर एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का क्षत-विक्षत शव रेल पुलिस ने बरामद किया है। घटना रविवार की बताई जा रही है।
सूचना पर मघुपुर आरपीएफ एएसआई शौकत कमाल, रेल थाना के एएसआई घनंजय राय, हवलदार लक्ष्मण यादव घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक की पहचान नही हो पाई है। इधर रेल ट्रैक से शव हटाने मे रेल पुलिस को दो घंटे का समय लग गया। रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच शव पड़े रहने के कारण धनबाद-पटना इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही। इस दौरान अप लाइन का परिचालन करीब दो घंटे बाधित है। रेल ट्रैक से शव हटते ही रेल परिचालन सामान्य हुआ। जिसके कारण धनबाद-पटना इंटरसिटी जामताड़ा में एक घंटा, अंडाल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन काशीटांड मे डेढ़ घंटा तथा आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन विधासागर मे दो घंटे खड़ी रही। उमस भरी गर्मी मे यात्री परेशान रहे। रेल परिचालन सामान्य होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। इस संबंध में मघुपुर रेल थाना में यूडी मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : रेल थाना प्रभारी बृजनंदन ठाकुर ने बताया की सिमित संसाधन मे रेल पुलिस काम कर रही है। मामले में रेल प्रशासन का भी अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलता है। इसके बावजूद रेल पुलिस तत्परता से काम कर रही है। कहा मृतक किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुआ है। उसकी पहचान के प्रयास किया जा रहा है।
कुंडूबंगला मोहल्ला से बाइक चोरी, जांच में जुटी पुलिस
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडूबंगला मोहल्ला निवासी अधिवक्ता विजय सिंह के घर वॉल पुट्टी करने आए मजदूर का बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी शब्बीर अंसारी ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कहा है की बाइक नंबर जे एच 15 एक्स 6764 रकीबा खातुन पति शब्बीर अंसारी के नाम से रजिस्टर्ड है। कुंडूबंगला मोहल्ला निवासी अधिवक्ता विजय सिंह के घर वॉल पुट्टी का काम कर रहा था। बाइक को उनके घर के बाहर खड़ा किया था। दोपहर करीब 3.30 बजे देखा बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।
अभाविप का 75वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्र दिवस मना
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय परिसर मे रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर वंदे मातरम् एवं परिषद गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में देवघर-जामताड़ा से आये विभाग संयोजक शुभम राय, जिला सहसंयोजक अंकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद, माता सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। मौके पर उपस्थित नगर उपाध्यक्ष हृदय मंडल ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र के साथ लगातार 75 वर्षों से छात्र हित व समाज हित में कार्य करते आ रही है। कार्यक्रम के निमित्त प्रवास में आए देवघर-जामताड़ा विभाग के विभाग संयोजक शुभम राय ने कहा कि अलग भाषा व अलग वेश फिर भी भारत एक देश, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत माता एक है। कहा विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज 75 वर्षों का हो चुका है। संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री सुदामा यादव ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मधुपुर महाविद्यालय अध्यक्ष सूरज कुमार ने किया। संगोष्ठी के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव के नेतृत्व में पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें मधुपुर महाविद्यालय प्राचार्य के साथ-साथ अन्य कर्मियों और लोगों के बीच पौधा वितरण कार्यक्रम किया। गया। मौके पर विष्णु कुमार, अनूप कुमार,सचिन कुमार, अंकित आनंद कुमार, गौरव कुमार, रोशन कुमार, कार्तिक कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, कुश कुमार, सुमित मेहरा, रजनीश कुमार, राहुल भैया,गौरव कुमार, अमित कुमार, सोनू राणा, आलोक कुमार, हिमेश कुमार, सौरव कुमार, राज कुमार,रेहान कुमार,अरमान कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।
मधुपुर के अभिज्ञान का वैज्ञानिक अधिकारी में चयन, परिजनो में हर्ष
मधुपुर/संवाददाता। शहर के मीना बाजार मोहल्ला स्थित छपरा हाउस निवासी बैंक अधिकारी नवलेश कुमार सिंह के पुत्र अभिज्ञान सिंह ने एनपीसीआईएल मे वैज्ञानिक अधिकारी बन जबरदस्त सफलता पायी है। इनकी सफलता से मधुपुर, देवघर ही नहीं पूरा राज्य गौरवान्वित है। अभिज्ञान का चयन एनपीसीआईएल में प्रशिक्षु वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में हुआ है। बता दे श्री सिंह वैज्ञानिक अधिकारी की परीक्षा में पूरे देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। कोटा में एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद इनका पदस्थापन भारत के 12 न्यूक्लियर पावर स्टेशन में किसी एक स्थान पर होगा। गेट की परीक्षा में अभिज्ञान ने पूरे देश में 421 स्थान प्राप्त किया है। वह आईआईटी कानपुर में एमटेक कोर्स के लिए नामांकन करा लिए थे, लेकिन उनका चयन वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में हो गया। अभिज्ञान ने मैट्रिक संत जेवियर हाई स्कूल पटना, इंटरमीडिएट संत जोसेफ स्कूल पटना और बीटेक गंगटोक से किया है। अभिज्ञान बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रहे हैं। इनके पिता नवलेश कुमार सिंह अगरतल्ला एसबीआई में शाखा प्रबंधक हैं। मां रेखा देवी एमए पास गृहणी है। बहन कोमल सिंह एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। अभिज्ञान कहते हैं माता- पिता, गुरुजन, इष्ट मित्रों सहित अपने दादा दिवंगत सुरेश कुमार सिंह, दादी राजमुनी देवी, बड़े दादा दिवंगत सूबेदार सिंह, चाचा राजेश सिंह के आशीर्वाद से इस मुकाम पर पहुंचा हूं। इनकी सफलता से पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है।
राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ा : अजय
मधुपुर/संवाददाता। राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैं। राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा, अंबाला में ट्रक चालकों, दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिक की समस्याओं को सुनना, हरियाणा में सोनीपत के खेत में ट्रैक्टर चलाकर धान रोपाई के लिए खेत तैयार करना इससे राहुल की बढती लोकप्रियता भाजपा को पच नहीं रहा है। उक्त बातें कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा है।
उन्होंने कहा भाजपा चाहती है देश में बढ़ती महंगाई पर सवाल ना उठे, बेरोजगार युवाओं के रोजगार पर सवाल ना उठे, महिलाओं के अधिकार की बात ना उठे, अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल की पूरी कमिटी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता इस अहंकारी सत्ता को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। मौके पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नसीम हुसैन, पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष मो. सैफ, अदनान युसूफ, राहुल मोदी, अमर शर्मा, कैलाश रजक आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सितंबर से ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
- बैठक कर रेडक्रॉस ने लिया निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला रोड स्थित रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय मे रविवार को कार्यकारिणी सदस्य व सक्रिय सदस्यों की एक समीक्षा बैठक हुई। सोसाइटी के उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेडक्रॉस के वार्षिक कैलेंडर के तीन महीने में किए गए कार्यों की समीक्षा और आनेवाले महीनों में होने वाले कार्यो पर चर्चा की गयी। मौके पर श्री सिंह ने बताया कि बीते तीन महीनों में संस्था द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किये गए। जिसमें प्रमुख रूप से एजीएम, मेगा रक्तदान शिविर व डॉक्टर डे पर डॉक्टरों को सम्मानित करना रहा। सफलतापूर्वक किये गए कार्यो के लिये उन्होंने रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह एसडीओ आशीष अग्रवाल व सचिव महेंद्र घोष सहित पूरी टीम को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि सितंबर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर के लिये परियोजना तैयार किया गया। शिविर आईएमए व रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।
मौके पर सचिव महेंद्र घोष, मलय बोस, मो. शाहिद उर्फ फेकू, दिलीप कुमार सेन, अस्तानंद झा, एस. एन. सिंह, सुल्तान अहमद उर्फ दिलीप, सरोज शर्मा, सुल्तान, मो. मुमताज, राकेश वर्मा, सबीला अंजुम, सहित कई सदस्य मौजूद थे।
पौधरोपण कर अभाविप ने मनाया 75वां स्थापना दिवस
सारठ/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सारठ प्रखंड इकाई ने रविवार को प्रखंड अंतर्गत गिरसोली गांव में 75वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष आम, अमरूद, कटहल, जामुन के अलावा अन्य उपयोगी पौधों का पौधरोपण किया। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वरूण शर्मा ने कहा कि अभाविप ज्ञान, शील और एकता के मूल मंत्र के साथ युवा वर्ग को देशहित के लिए संगठानात्मक भावना का बोध कराता है। कहा कि अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र की हित, समाज की हित और राष्ट्रहित में काम करने वाला संगठन है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पंडित ने कहा कि आज अभाविप के 75वें स्थापना दिवस पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसका एक मात्र लक्ष्य समाज से लेकर देश हित में विद्यार्थियों को संगठित करना है। पौधरोपण कार्यक्रम के मौके पर विनय राय, चंद्रकांत पंडित, शुभम सिंह, रौशन कुमार, चंदन पंडित, गुलशन कुमार, राहुल शर्मा, मनोज यादव, आशुतोष मिश्रा, सुभाष, संस्कार, अभिनंदन, प्रहलाद, आशीष, मनीष, अमन, प्रियव्रत, सुमित, अमित, अंशु, प्रियांशु, राहुल कुंदन, दीपक, कंचन, हर्ष समेत अन्य छात्र भी उपस्थित थे।