मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमड़ा बंगलिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय रमसी मुर्मू की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बंगलिया गांव में रमसी मुर्मू व अन्य दो लोग खेत में गाय चरा रहे थे तभी रमसी मुर्मू आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। वहीं उसके साथ गाय चरा रहे दो अन्य लोग बेहोश हो गए। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जिला खनन टास्क फोर्स टीम ने 10 अवैध क्रशरों को किया ध्वस्त
मंडरो। संवाददाता। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को गडरा मौजा व पहाड़पुर मौजा में छापामारी की। टीम का नेतृत्व सदर एसडीओ राहुल आनंद कर रहे थे। इस दौरान टीम ने गडरा मौजा में सात अवैध क्रशरों व पहाड़पुर मौजा में तीन क्रशरों सहित कुल 10 क्रशरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि अवैध पत्थर कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा। मौके पर मंडरो अंचल अधिकारी नरेश मुंडा, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, अमीन प्रभात कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।
विधायक से की स्मार्ट बोर्ड लगवाने की मांग
राजमहल। संवाददाता। अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड लगवाने की मांग राजमहाल विधायक अनंत कुमार ओझा को ज्ञापन सौंप कर की है। विधायक ने स्मार्ट बोर्ड के जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक आदित्य प्रताप, रोहित पासवान, धनंजय यादव सहित अन्य मौजूद थे।
नपं उपाध्यक्ष के प्रयास से नाला की सफाई शुरू
राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड छह गोदारा घाट मछली पट्टी मोहल्ला में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता की पहल पर नाला की सफाई शुरू होने से दुकानदारों तथा मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। उक्त स्थल के नाला की सफाई कई महीनों से नहीं होने से लोगों में रोष था। नगर पंचायत के कई सफाई कर्मी काम में जुटे हुए थे। हालांकि उक्त स्थल के समीप नाला के प्लेट के ऊपर पीसीसी सड़क ढलाई कर दिए जाने के कारण साफ-सफाई में परेशानी आ रही थी। नपं उपाध्यक्ष ने सीवरेज कार्य कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार को नाले का कनेक्शन सीवरेज पाइप लाइन में करने को कहा था। लेकिन इस दिशा में कंपनी ने कोई पहल नहीं की। नाले का कनेक्शन सीवरेज पाइप लाइन में हो जाने से नाले में पानी जमाने से छुटकारा मिलेगा। मौके पर वार्ड जमादार राजेश चौधरी तथा नगर पंचायत के सफाई कर्मी उपस्थित थे।
अनाज वितरण में अनियमितता को लेकर डीलर के स्टॉक की जांच
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत नागेश्वर बाग के राशन कार्डधारियों की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार साह के निर्देशानुसार शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी एमओ विशाल कुमार पांडेय ने मामले की जांच की। गुनिहारी पंचायत क्षेत्र के नागेश्वर बाग गांव के जन वितरण डीलर लुखी राम एवं बड़की मरांडी की दुकानों के भंडार माल का स्टॉक पंजी से मिलान कर जांच किया गया। इस दौरान राशन कार्डधारियों ने एमओ से मौखिक शिकायत किया कि जुलाई और अगस्त महीने का राशन महीना समाप्त हो जाने पर भी नहीं मिला है। कहा कि डीलर राशन वितरण उपरांत पर्ची नहीं देता है। पर्ची मांगने पर डीलर डांट फटकार करता है। एमओ ने कार्ड धारियों को बताया कि जुलाई एवं अगस्त महीने का राशन डीलर को विलंब से आवंटित हुआ है। जिसके कारण देर हुआ है। डीलर लुखी राम ने बताया कि जुलाई और अगस्त महीने का राशन 30 तारीख को मिला है। विलंब से मिलने के कारण कार्डधारियों को राशन का वितरण नहीं किया गया है। 5 सितंबर तक मशीन बंद है। 5 तारीख के बाद राशन का वितरण किया जाएगा। मौके पर अनीमा देवी, पारो देवी, दयावती देवी आनवती देवी, रानी देवी, रेखा देवी, मिनी देवी, धनी महतो, नारायण महतो, अनिल महतो, श्रवण महतो, शिशु महतो सहित अन्य राशन कार्डधारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
आगामी पर्व के दौरान सजग व सतर्क रहें पुलिस : राजीव रंजन
राजमहल।संवाददाता। पुलिस निरीक्षक कार्यालय में राजमहल प्रभाग के पुलिस पदाधिकारियों की अपराध गोष्ठी हुई। पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा कर वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं निरंतर छापामारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लंबित कांडों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित निष्पादन करने, पुराने व फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि होने नहीं दी जाएगी। आगामी पर्व को देखते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया। हुड़दंग करने वालों व असामाजिक गतिविधि पर विशेष निगरानी रखने की बात कही। मौके पर राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।