साहिबगंज: उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के चयन हेतु चयन समिति की बैठक हुई। केंद्र प्रायोजित समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति निकाली गई थी। जिसके तहत जिला स्तरीय चयन समिति ने संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु अंतिम मेघा सूची के प्रकाशन संबंधित चर्चा की। बताया गया कि कुल 09 रिक्त पदों पर 11 लोगों की नियुक्ति की जानी है। इस संबंध में सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है एवं मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
उपायुक्त ने चयन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए आवेदन एवं आपत्ति की समीक्षा की। साथ ही आपत्ति का निराकरण के पश्चात चयनित,प्रतिक्षारित एवं असफल अभियर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम एवं अन्य मौजूद थे