समाज के अभिवंचितों को भी अधिकारों की प्राप्ति की पहल
गोड्डा। विधि संवाददाता। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘हक हमारा भी तो है’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज देवेन्द्र कुमार पाठक के निर्देशन में डालसा की टीम ने मंडल कारा के वंदियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। बंदियों को विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कहा गया कि जिस बंदी को पैरवी के लिए अधिवक्ता की जरूरत है, उसे प्राधिकार की ओर से नि:शुल्क वकील मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित कोर्ट को जेल प्रशासन के माध्यम से आवेदन भेजने की जरूरत है। मौके पर बंदियों के विवरण से संबंधित प्रपत्र को भी भरा गया। इसके अलावा बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया गया। कहा कि किसी के अधिकार का अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है। टीम के पैनल अधिवक्ता कुंदन ठाकुर, अफसर हसनैन, संजय कुमार सहाय, अजीत कुमार, पीएलवी नवीन कुमार, कुंदन साह, जेल पीएलवी मनीष कुमार एवं सुबोध पंडित शामिल थे। टीम के सदस्यों ने बताया कि झालसा के निर्देश के आलोक में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर, 22 तक आजादी के 75वें वर्षगांठ पर पैन इंडिया कैंपेन चलाया जा रहा है, ताकि समाज के अभिवंचितों को भी अधिकारों की प्राप्ति हो सके। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी डालसा की टीम द्वारा शिविर लगा कर अभिवंचितों के सशक्तीकरण की दिशा में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बसंतराय प्रखंड में मंजूरी बीवी एवं हसीब, सदर प्रखंड के गांवों में पीएलवी जायसवाल मांझी एवं चंपा कुमारी, पोड़ैयाहाट में पीएलवी शंकरचंद्र सेन एवं मीनू बेसरा के अलावा मेहरमा, महागामा, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर आदि प्रखंडों में भी पैन इंडिया के तहत आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को मंडल कारा एवं सिविल कोर्ट परिसर में प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कार्तिक मेला 9-10 नवंबर को
हनवारा। संवाददाता। कोरोना काल से उबरने के बाद हनवारा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन 9 एवं 10 नवंबर को होने जा रहा है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी होने पर है। कार्तिक भगवान की मूर्ति को अंतिम रूप देने के लिए कलाकार जुटे हुए हैं। इस मेले को लेकर हनवारा क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है। मेले में तरह-तरह के खेल, खिलौने आए हुए हैं। नन्हंे-नन्हें बच्चों के लिए आकर्षक खेल वाले आए हुए हैं। आगामी 08 नवंबर की मध्य रात्रि कार्तिक भगवान की मूर्ति मंदिर में प्रवेश किया जाएगा। आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष अजय भगत, नवरत्न शर्मा आदि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिन 9-10 नवम्बर को मेला लग रहा है। मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, यूपी से पहलवान आ रहे हैं। साथ ही भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। मेला समिति ने बताया कि झारखंड एवं बिहार की सीमा पर रहने के कारण इस मेले में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने बताया कि आदर्श क्लब के सदस्यों की मेला आयोजन कराने में अहम भूमिका रहती है। मेला परिसर में आदर्श युवा क्लब के मेम्बर के अलावे चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी। जो भी मेले में आतंक या गलत हरकत करते हुए पकड़े जाएंगे, उसे प्रशासन के हवाले कर उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नि:शुल्क सामूहिक उपनयन एक मार्च को
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। ब्राह्मण समाज के सर्वाधिक महत्वपूर्ण आयोजन उपनयन संस्कार को कम खर्चीला और आडम्बर मुक्त बनाने तथा समाज के उत्तरोत्तर विकास में सामूहिक दायित्व बोध को प्रगाढ़ता एवं मजबूती प्रदान करने तथा सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर स्थानीय विद्यापति सांस्कृतिक परिषद् द्वारा विगत कई वर्षों से आयोजित होती चली आ रही नि:शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह अगले वर्ष 01 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए परिषद् के सचिव पवन कुमार झा ने बताया कि रविवार की शाम परिषद् के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयानुसार आगामी 28 फरवरी को बरूआओं का जुटिका बंधन तथा 01 मार्च को समाज के विभिन्न वर्ग एवं गोत्र के बरूआ का पूरे विधि-विधान के साथ नि:शुल्क उपनयन संस्कार तथा सहभोज का आयोजन विद्यापति भवन में होगा। इसके लिए समाज से जुड़े लोगों से सहयोग एवं व्यापक प्रचार-प्रसार की अपील की गई है।