देवघर/वरीय संवाददाता। डीएवी भंडारकोला में सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय के प्राचार्य सह सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ विजय कुमार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में कला संकाय विषय के शुभारंभ की घोषणा की। ज्ञात हो कि अभिभावकों के विशेष अनुरोध पर इसकी शुरुआत इसी सत्र से की जा रही है। इसके अंतर्गत इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, वाणिज्य, अंग्रेजी, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, कला,कंप्यूटर साइंस आदि विषयों की पढ़ाई होगी। 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को सीधे एडमिशन की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय कार्यालय से अविलम्ब संपर्क स्थापित कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ज्ञात हो कि लगातार 25 वर्षों से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान रखता है। यहाँ के बच्चे यूपीएससी, नीट, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कला संकाय की शुरुआत होने से विद्यार्थियों में अपार हर्ष है।
लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन का धरना 19 को
- बैठक कर बनायी रणनीति
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में नगर निगम डिपो परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में बताया गया कि वर्षों से लंबित मृत सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सात प्रतिशत बकाया एरियर आज तक भुगतान नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर दैनिक कर्मी में काम करने वाले कर्मचारियों के मृत्यु के बाद उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ जाती है। ऐसे में निगम प्रशासन से मांग किया गया था कि मृतक आश्रित के परिवार के सदस्य को दैनिक मजदूरी के रूप में काम पर रखा जाए, लेकिन नगर प्रशासक आज तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। बैठक में निर्णय लिया गया है की आगामी 19 मई को नगर निगम कार्यालय में सभी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना कार्यक्रम करेगी उसके बाद भी अगर नगर निगम के नगर प्रशासक कर्मचारी हित में कार्रवाई नहीं करती है तो फिर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष बिरजू राम, सुनील राम, विवेचन पंडित, संदीप कुमार, प्रदीप राम, अमित जजवाड़े, अमित कुमार, सुबोध राव सहित कई कर्मी मौजूद थे।
डॉ. जेसी राज बने एसडी यूनिवर्सिटी के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर
देवघर/संवाददाता। यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हालात व हुकूमत मायने नहीं रखती। ये साबित कर दिखाया है संत माइकल एंग्लो विद्यालय के चेयरमैन डॉ. जेसीराज ने। हाल के दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में ‘द आइकन ऑफ झारखंड’ सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद् डॉ. राज को एसडी यूनिवर्सिटी के एकेडमिक एडवाइजरी बोर्ड का मेंबर बनाया गया है। सोना देवी मैमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित एसडी यूनिवर्सिटी द्वारा दिए अनुरोध पत्र के अनुसार डॉ राज को एकेडमिक सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है। डॉ. राज ने एसडी यूनिवर्सिटी के चांसलर, वाइस चांसलर, मैनेजिंग डायरेक्टर सहित सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि जिस विश्वास से इन महानुभावों द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उनपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। डॉ राज ने यह भी कहा कि शिक्षक एक बहुत ही महान कर्म है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है। डॉ राज ने एसडी यूनिवर्सिटी के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों के निर्माण के लिए शिक्षण संस्थान ही एकमात्र सबल माध्यम है, जिसके जरिए समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।