बीडीओ व एमओ ने किया जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण
पाकुड़िया। संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार ने पंचायत लांगडुंग में जविप्र विक्रेता कपिलदेव प्रसाद के सरकारी राशन दुकान का निरीक्षण एवं खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें उनके किराना दुकान में एवं उनके बेटे अरुण कुमार भगत के एचपी गैस एजेंसी के गोदाम में सरकारी राशन के खाद्यान्न, किरासन तेल, नमक एवं वस्त्र अवैध तरीके से भंडारित किया हुआ पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि उक्त सरकारी राशन के खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री को कालाबाजारी के लिए रखा गया था। उनके किराना दुकान एवं गैस गोदाम में रखे अवैध रूप से सभी सरकारी सामग्री को जब्त करते हुए सील किया गया है। उक्त मामले में कपिलदेव प्रसाद, जविप्र विक्रेता व उनके बेटे अरुण भगत, हरि किशोर साह, परिवहन अभिकर्ता एवं अरुण कुमार के पुत्र अनूप राज के विरुद्ध सरकारी राशन के अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी के मामले में पाकुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।