लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को रिंची अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। टीम के सदस्य डीएस डॉ. एसके झा ने बताया कि डीसी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, कार्यपालक दण्डाधिकारी आशुतोष कुमार और वे स्वयं टीम में शामिल थे। ऑक्सीजन प्लांट तत्काल काम कर रहा है कि नहीं और किस स्थिति में है, इसकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट टीम के द्वारा डीसी को सौंपा जाएगा।
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
-16 टीमों ने लिया भाग
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत नारायण बाबा क्लब चीनपाड़ा गांव के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व बोरियो विधायक ताला मरांडी शामिल हुए। उनका आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया गया। फुटबॉल खेल में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। खेल का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। वहीं फाइनल मुकाबला में चोडगो बनाम बड़ा बास्को की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर विजेता बनी। फाइनल मुकाबला में विजेता टीम को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के द्वारा 30,000 रुपया देकर पुरस्कृत किया गया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र हेंब्रम के द्वारा 25,000 रुपया दिया गया। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों को 5-5 हजार रुपया दिया गया। वहीं मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल खेल संतालपरगना में चर्चित खेल है। वहीं ताला मरांडी ने सम्मानित जनताओं से आशीर्वाद मांगा कि आप सब 2024 में लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा में भाजपा पार्टी को जीतायें तो आप सबकी समस्या का जरूर निदान होगा। मौके पर भाजपा लिट्टीपाड़ा मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया, भाजपा नेता नजीबुल हक, बोरियो विधानसभा कोर कमेटी सदस्य श्यामल दत्ता, राजेंद्र मरांडी, कमेटी अध्यक्ष धर्मा पहाड़िया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बालू लदे ट्रैक्टर से कुचले जाने से बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत
-मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हिरणपुर/संवाददाता। पाकुड़-आमड़ापाड़ा लिंक पथ के वनपोखरिया गांव के निकट गुरुवार को एक बालू लदे ट्रैक्टर से कुचले जाने से बाइक सवार सिमलधाप निवासी रविन्द्र पहाड़िया उर्फ चेड़गा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। वहीं सूचना पाकर प्रभारी थाना प्रभारी विनोद सिंह, एसआई आनंद पण्डित व पुलिस बल घटना स्थल पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिमलधाप निवासी मृतक बाइक संख्या जेएच 16 एफ 6926 से सिलकुट्टी स्थित शादी घर गया था। जहां से वह वापस घर की ओर लौट रहा था। इसी बीच करीब तीन बजे शहरग्राम की ओर से तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर संख्या जेएच 16बी 1029 ने कुचल दिया। ट्रैक्टर तेज गति रहने के कारण दुर्घटना के बाद सड़क किनारे खाई में गिर गया। इस दुर्घटना से मृतक का सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही मृतक के पत्नी चांदनी पहाड़िया छह माह के पुत्र के साथ घटना स्थल पहुंच कर बिलखने लगी। वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। मृतक के पिता पंडित पहाड़िया ने बताया कि मृतक सिमलधाप स्थित क्रशर में मजदूरी करता था, जिसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। जिसका एक छह माह का बच्चा भी है। आज सुबह ही शादी घर में गया था। लौटते वक्त दुर्घटना से मौत हो गई। उधर इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया। मुआवजे की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों को समझाने-बुझाने में लगा हुआ था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा जाए। आक्रोशित परिजन इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया। इस संबंध में प्रभारी, थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से वार्ता की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर महेशपुर का है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था।