डीएसपी ने कोयला चोरी रोकने के लिए मॉनिटरिंग का दिया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी वरुण रंजन ने जिला के कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीसी ने डब्ल्यूबीपीडीसीएल कोल कंपनी से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। कंपनी प्रतिनिधियों ने हाट पोखरिया बाइपास, ड्राइवर्स आफ एक्जिस्टिंग कोल ट्रांसपोर्ट रोड, मौजा चिलगों का टाउनशिप सीएसआर मद से संबंधित समस्याओं को सुना। डीसी ने कोल कंपनी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने जिला स्थित कोल कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं अवैध खनन इत्यादि विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने जिला प्रशासन एवं कोल कंपनियों द्वारा समन्वय बना कर समस्याओं के समाधान करने के लिए कई निर्देश दिए। वहीं डीएसपी ने कोयला चोरी रोकने के लिए कंपनियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। वहीं ट्रांसपोर्टर के बकाया भुगतान से संबंधित समस्या का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
चाइल्ड लाइन और टॉल फ्री नंबर-1098 की दी गयी जानकारी
महेशपुर/संवाददाता। चाइल्ड लाइन सबसेंटर टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट गड़बाड़ी की ओर से प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक की। चाइल्ड लाइन से संबंधित जानकारी दी गयी। ग्राम- स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक के बारे में भी जानकारी दी गयी। बाल विवाह के बारे में भी जानकारी दी गयी। टोल फ्री नंबर-1098 के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में चाइल्ड लाइन सबसेंटर टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के टीम लीडर प्रकाशचन्द्र घोष, सदस्य मिनती साहा, नुरजाहान बेगम, सोलेमान मुर्मू, सरला सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
विवाहिता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी करने का आरोप
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत पलसा गांव में विवाहिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर वादिनी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही साब्बीर शेख, खुशीना बीबी, तासमीरा खातून एवं मसी शेख के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवायी है। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 24 मई की सुबह वह तालाब के तरफ गई तो देखी की साब्बीर शेख, खुशीना बीबी, तासमीरा खातून तीनों उसके निजी तालाब से मछली पकड़ रहे हैं। वादिनी के द्वारा मना करने पर तीनों ने उसके साथ गाली-गलौज किया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव किया गया। फिर शाम को मसी शेख तथा साब्बीर शेख वादिनी के घर के आंगन के पास आकर गंदी-गंदी गाली देने लगा और उसके साथ छेड़खानी भी किया। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लिया जायजा
हिरणपुर/संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने शनिवार को हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बड़तल्ला स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जायजा लिया। टीम में नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टेंडर्ड के डॉ. सुमनदेव चक्रवर्ती और डॉ. राजीव कुमार शामिल थे। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सिंह से भारत सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने केंद्र में मरीजों व अन्य लाभार्थियों को किस प्रकार का लाभ मिल रहा है, इसका अवलोकन किया। वहीं लेबर रूम, प्रसव पूर्व देखभाल आदि का भी जायजा लिया। टीम ने क्षेत्र में कार्यरत सभी सहियाओं से मिल कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान 36 चेक लिस्ट से मिलान कर सुविधाओं की जांच की। इस अवसर पर सीएचओ दिलीप कुमार मीणा, विनोद कुमार, एएनएम बबिता कुमारी, अंजू कुमारी, मोजामुल अंसारी आदि उपस्थित थे।
हिरणपुर के मजदूर की हैदराबाद में मौत
हिरणपुर/संवाददाता। हैदराबाद-सिकंदराबाद में मजदूरी करने के दौरान हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर निवासी शिबू मुर्मू (30) की मृत्यु हो गई थी। जिसका शव शनिवार को लाया गया। शव को देखते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक एक महीने पूर्व मजदूरी करने गया था। जहां एक निर्माणाधीन भवन से गिरने से मौत हो गई। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से गांव लाया गया। मृतक के पिता सनत मुर्मू ने बताया कि पुत्र मजदूरी करने गया था।
प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को दी गयी श्रद्धांजलि
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित कांग्रेस भवन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार सरकार और कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से दिवंगत प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष सरकार, उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक ने प्रथम प्रधानमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर हमजा, जिला महासचिव अर्धेंदु गांगुली, जिला मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा, मिथुन मरांडी, पियारुल इस्लाम समेत अधिकाधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बीजोपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड स्थित नावाडीह गांव में जेएसएलपीएस के सौजन्य से आजीविका कृषक सखी को बीजोपचार समेत कीट नियंत्रण एवं प्रबंधन, चूना से उपचार आदि की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ-साथ मिट्टी जांच, अनाज उत्पादन गुणवत्ता और केंचुआ खाद का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर बीपीओ अमित कुमार उपस्थित थे।