-घाटों की साफ-सफाई का दिया निर्देश
पाकुड़/निसं। लोक आस्था का चार दिवसीय छठ पर्व आने में कुछ दिन ही शेष है। ऐसे में शहर के छठ पोखर में किये जा रहे प्रशासनिक तैयारी का जायजा गुरुवार को डीसी वरुण रंजन ने विभिन्न छठ तालाबों का निरीक्षण कर किया। इस दौरान नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। डीसी रंजन ने नगर के कालीभाषण, टीनबंगला, ठाकुरबाड़ी छठ तालाब का निरीक्षण किया और तैयारियों को देखा। डीसी वरुण रंजन ने शहर स्थित छठ तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया। छठ पर्व से पूर्व इन घाटों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने, लाइट की व्यवस्था, तालाबों में चूना छिड़काव करने का निर्देश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। डीसी ने छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए किये जा रहे कार्यों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया। इन जगहों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षित तरीके से बिजली व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी या घाटों पर फिसलन न रहे क्योंकि इन जगहों पर अर्घ्य के लिए श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनियोजित तरीके से पूर्ण कर लें।
सीओ ने किया मवेशी हाट का निरीक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। सीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को मवेशी हाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मवेशी हाट में मवेशी खरीद-बिक्री पर जांच कर कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए। साथ ही व्यापारी एवं खरीदारों से मवेशी खरीदारी का पास एवं स्वास्थ्य जांच संबंधी आवश्यक कागजातों की बारीकी से जांच की। बताया जाता है कि मवेशी हाट परिसर में व्यपारियों से अवैध राशि की उगाही की शिकायत मिली थी। इसके बाद सीओ ने कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की अवैध उगाही नहीं होनी चाहिए। इसमें अगर किसी प्रकार की अनियमितता हुई तो संबधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि हाट में मवेशी खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात बारीकी से जांच के लिए कर्मियों को निर्देश दिये।
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
-लिट्टीपाड़ा टीम ने फाइनल मुकाबला जीता
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। फुटबॉल टूर्नामेंट एसजेएस क्लब गंगापाड़ा के द्वारा आयोजन किया गया था। फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता दानिएल किस्कू उपस्थित थे। ग्रामीणों ने किस्कू का स्वागत परंपरागत तरीके से किया। वहीं किस्कू ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि खेल के माध्यम से शारीरिक, मानसिक सहित कई प्रकार के रोगों से दूर होते हैं। खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। समिति के अध्यक्ष जॉन चार्लेश टुडू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डांगापाड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला में आमने-सामने लिट्टीपाड़ा बनाम धुंधापहाड़ी के खिलाड़ियों के बीच टक्कर हुई। जिसमें विजयी लिट्टीपाड़ा के खिलाड़ियों ने हासिल किया। बतौर मुख्य अतिथि दानिएल किस्कू ने प्रथम विजय हुए खिलाड़ी को 6,000 रुपये से पुरस्कृत किया। वहीं द्वितीय स्थान पर धुंधापहाड़ी के खिलाड़ियों को 5,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों को 1500-1500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर सचिव मदन हांसदा सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने टूर्नामेंट में अहम भूमिका अदा की।