पाकुड़। निसं। जन्म-मृत्यु के निबंधन को लेकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निबंधन से संबंधित विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से डीसी वरुण रंजन ने एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ रवाना करने से पूर्व डीसी श्री रंजन ने कहा कि आज से 14 अगस्त तक जिले भर में चलने वाले जन्म-मृत्यु के निबंधन को लेकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निबंधन से संबंधित विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से यह रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को जन्म एवं मृत्यु के निबंधन के लिए जागरूक करने का कार्य करेगा। मौके पर सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनूप कुजूर उपस्थित थे।
अवैध रूप से उम्र तिथि में परिवर्तन कर पेंशन का लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी
उपायुक्त ने की समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक
पाकुड़। निसं। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक किया। बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पोषण ट्रैकर के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयवार योजना के तहत अहर्ता पूर्ण करने वाले छात्रों की सूची प्राप्त करने एवं उन्हें योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, हिरणपुर एवं महेशपुर आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका का आमसभा के माध्यम से चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 333 है। लाभुकों को चिन्हित कर योजनाओं से आच्छादित कर शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह वीएचएसएनडी में सभी बच्चों का माप वजन, माप एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यों को करते हुए जीओ टैग फोटो को पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
सामाजिक सुरक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पोर्टल में इंट्री के लिए दो हजार लाभुकों का आधार सीडिंग लंबित है। आधार सीडिंग कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जो आधार में अवैध तरीके से उम्र चेंज कर पेंशन का लाभ ले रहे हैं, वैसे लाभुक को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, पाकुड़ सीडीपीओ चित्रा यादव, एसएमपीओ पवन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डीसी ने की बैठक
पाकुड़। निसं। डीसी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल के साथ-साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों की आधारभूत संरचना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाएं, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत संचालित सेवाओं, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अटल मोहल्ला क्लिनिक में उपलब्ध ओपीडी, आईपीडी लैब टेस्ट तथा संस्थागत प्रसव की उपलब्धियों पर समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ मनीष, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एहतेशाम, जिला भीबीडी पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंसल्टेंट एवं सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे।
बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त युवक को बनाया बंधक
हिरणपुर। संवाददाता। प्रखंड के तुरसाडीह में गुरुवार रात बच्चा चोरी के कथित आरोप में एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा, जिसे शुक्रवार को पंचायती कर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, धोवाडांगा के मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक रौशन कुमार साहा रात करीब 12 बजे गांव के देवेंद्र यादव के घर के छत में सीढ़ी के माध्यम से चढ़ गया। जहां छत में सोये बच्चे को उठाने लगा। इसी बीच बच्चा जोर जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद घर में रहे लोगों ने विक्षिप्त युवक को पकड़कर बंधक बना लिया। इसको लेकर सुबह गांव में पंचायती भी हुई। इसके बाद छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक रात को अचानक घर में चढ़ गया था और बच्चे को उठा रहा था। वही युवक की मां आशा देवी ने बताई की पुत्र की काफी महीनों से दिमागी हालात खराब है, जिसका इलाज चल रहा है। मानसिक विक्षिप्तता के कारण युवक ने यह घटना किया है। उधर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसलिए यह घटना हुई।
नामांकन के नाम से राशि की वसूली, अभिभावकों ने किया हंगामा
हिरणपुर। संवाददाता। हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बरमसिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों से नामांकन के नाम पर राशि वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर अभिभावकों ने विद्यालय निकट शुक्रवार को प्रधानाध्यापक योगेश्वर प्रसाद साहा के विरुद्ध नाराजगी जाहिर करते हुए बीईईओ रफीक आलम को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक पिंटू पांडे, समीर अंसारी, आस मोहम्मद अंसारी, राजेन्द्र राय सहित 15 अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नामांकन के नाम पर बच्चों से 500 से 1000 रुपये तक की वसूली की जा रही है। वही बच्चों को ऑनलाइन कराने के लिए 50 से 100 रुपये तक ली जा रही है। विद्यालय में जितने भी बच्चा आता है, इसमें से आधा बच्चा तो एमडीएम नही खाकर घर वापस चला जाता है। इसके बावजूद एमडीएम में सभी बच्चों की उपस्थिति दर्शाया जाता है। इसको लेकर प्रधानाध्यापक से सम्पर्क करने पर बताया कि अभिभावकों ने जो भी आरोप लगाया है, सरासर गलत व मनगढ़ंत है। गांव के लोग आपसी द्वेषवश यह आरोप लगा रहा है। उधर बीईईओ से सम्पर्क करने पर बताया कि शिकायत पत्र मिली है। इसकी जल्द ही विद्यालय जाकर सघन जांच की जाएगी। इसमे प्रधानाध्यापक की संलिप्तता पाए जाने पर पद से हटा दिया जाएगा व आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
जेंडर सीआरपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
पाकुड़। निसं। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, पाकुड़ सदर के सौजन्य से शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में जेंडर सीआरपी दीदियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा की उपस्थिति में आयोजन हुआ। डीपीएम प्रवीण मिश्रा ने जेंडर सीआरपी के कार्य एवं जिम्मेवारी, सामाजिक विकास कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक अहम जानकारी दी। साथ ही, बदलाव मंच, बदलाव दीदी, घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता, महिलाओं को अपने अधिकार और हक, महिलाओं से संबंधित जैसे बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, शिक्षा अधिकार, डायन उन्मूलन आदि विषयों के बारे में सभी को जागरूक किया गया एवं जेएसएलपीएस की ओर से चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं दीदियों को सखी मंडल और ग्राम संगठन का नियमित बैठक करना, पंचसूत्रा का पालन करना, खाता बही का संधारण करना तथा महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम, बीपीओ सुभाष कुमार भगत, बीएपी सबिना यास्मीन, वाईपी सारथी कुमारी सहित सभी पंचायतों की जेंडर सीआरपी उपस्थित थे।
डीएसओ ने डीलर का अनुज्ञप्ति किया रद्द
पाकुड़। निसं। डीएसओ संजय कुमार दास ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता, राधा स्वयं सहायता समूह, अनुज्ञप्ति सं०-02/2012, पंचायत-दादपुर को खाद्यान्न गबन मामले में निलंबित एवं रद्द कर दिया। बताया गया कि उक्त डीलर लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं करता था। इसके साथ साथ कार्डधारियों को 2 माह से अनाज भी वितरण नहीं किया था। कार्डधारियों की ओर से किए गए शिकायत के आलोक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से मामले की जांच कर रिपोर्ट दिया गया और उस के आधार पर डीलर के अनुज्ञप्ति को रद्द किया गया है।
वर्षापात कम होने की स्थिति में वैकल्पिक फसलों की दी गई जानकारी
प्रक्षेत्र भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महेशपुर। संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में एफिकोर अमड़ापाड़ा की ओर से प्रायोजित एक दिवसीय प्रक्षेत्र भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अमड़ापाड़ा के 87 किसानों ने भाग लिया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में एफिकोर के सुजीत कुमार नायक, कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, इंजीनियर सुरेंद्र सिंह मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान वैज्ञानिकों ने कृषि एवं पशुपालन विषय पर किसानों एवं प्रतिभागियों को विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि एवं पशुपालन में नई तकनीकों से अवगत एवं जागरूक कराना था। वैज्ञानिकों ने बारी-बारी से किसानों को फसलों में उन्नत किस्म के बीजों का चयन, बीज शोधन, मौसम के अनुसार सही फसलों का चयन एवं खरीफ में वर्षापात कम होने की स्थिति पर वैकल्पिक फसलों के बारे में बताया गया।
नाली निर्माण को लेकर हुआ विवाद
महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड के चंडालमारा पंचायत अंतर्गत चंडालमारा डंगालपाड़ा गांव में 15वीं वित्त आयोग की राशि से होने वाली नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीण और बिचौलिया के बीच विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, चांडालमारा गांव में 15वीं वित्त आयोग की राशि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य में बिचौलिया की मनमानी से तंग आकर कार्य का जब विरोध किया गया तो विवाद खड़ा हो गया। बताया गया कि ग्रामीण के बिना अनुमति के ही अपनी मनमानी ढंग से योजना स्वीकृत कर गलत जगह पर निर्माण कराया जा रहा है जिसका विरोध करने पर बिचौलिया ने धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो, पर नाली निर्माण इसी जगह पर होगा। फिर इसी बात पर जमीन मालिक और बिचौलिया के बीच अपनी जमीन पर कार्य करने नही देने की बात पर अड़ गया, इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं होने लगा, फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जम गया और ग्रामीणों ने कार्य पर रोक लगा दिया। वहीं इस बावत मुखिया सनमति मरांडी ने कहा कि ग्रामीणों में आपसी विवाद उत्पन्न हुई है, जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
चोरी करते रंगे हाथ दो युवक को लोगों ने पकड़ा
महेशपुर। संवाददाता। बाजारपाड़ा में अवस्थित मुर्गा मांस विक्रेता दुकानदार मनोजीत घोष के दुकान में रखे नाप तौल मशीन को चोरी करके भागने के दौरान बंगाल के दो युवकों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उसके बाद दोनों को महेशपुर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों चोर की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई निवासी आजीम मियां 30 वर्ष एवं रोहित मियां 28 वर्ष है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनोजीत घोष ने बताया कि वह कई वर्षों से अपने घर में मुर्गा मांस बेचता है। मुर्गा का नापतौल करने का मशीन शुक्रवार को उसके दुकान में रखा हुआ था। वह किसी काम से दुकान से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान दोनों युवक उसके दुकान में घुसकर नापतौल मशीन को लेकर भागने लगा। एक व्यक्ति ने दोनों को चोरी करते हुए देख लिया, जिसके बाद अंबेदकर चौक के पास दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया एवं पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नापतौल मशीन चोरी के संदेह में बंगाल के दो युवकों को ग्रामीणों ने थाना लाया है। दुकानदार की ओर से लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।