साहिबगंज। संवाददाता समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को उपायुक्त राम निवास यादव ने डायन प्रथा उन्मूलन हेतु जागरूकता के उद्देश्य से एलइडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताया गया कि जिला समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से प्रचार वाहन के माध्यम से वीडियो संदेश के ज़रिए लोगों को डायन प्रथा जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उक्त प्रचार रथ सभी प्रखंडों के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करेगी। उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल कर रही है।
जिससे लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी कि डायन प्रथा के नाम पर किसी को प्रताड़ित ना किया जाए एवं समाज में लिप्त ऐसी कुरीतियों का पूरी तरह नाश हो। मौके पर अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, डीएस डॉ मोहन पासवान, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।