गोड्डा/संवाददाता। डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। पद-स्थापन, निलंबन मुक्ति, अंतर जिला स्थानांतरण, कालबद्ध प्रोन्नति की क्रमवार समीक्षा की गई। 26 शिक्षकों के ग्रेड-2 वेतनमान, 03 शिक्षकों का निलंबन मुक्ति, 05 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण पर विचार करते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित योग्य शिक्षकों का पदस्थापन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, डीईओ मिथिला टुडू, डीएसई दीपक कुमार सहित शिक्षा विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।
भारतीय संविधान बचाने के लिए कांग्रेस ने किया विशेष कार्यक्रम का आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। गोड्डा नगर अंतर्गत फसिया डंगाल स्थित वार्ड नंबर 19 और 20 में शनिवार को गोड्डा कांग्रेस नगर अध्यक्ष महबूब अंसारी की अध्यक्षता में भारतीय संविधान बचाने के लिए विशेष कार्यक्रम किया गया। जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सह कांग्रेस जिला सचिव सुशीला देवी के साथ जिला प्रवक्ता अकबर अली उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि देश जब अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ तो देश को संविधान की जरूरत हुई। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया, जिसमें गरीब, अमीर, दबे-कुचले, अगड़े-पिछड़े, हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सबको एक सूत्र में बांध कर देश को सजाने संवारने का काम किया। भाजपा, आरएसएस के लोग देश के इस सुंदरता को खत्म करने और संविधान को बदलने का षड्यंत्र रच रहे हैं जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता हर जिला में, नगर में, प्रखंड में, गली, मोहल्ले में जाकर भाजपा के षड्यंत्र का पर्दाफाश कर जनता को जागरूक करने में लगे हैं। प्रवक्ता अकबर अली ने कहा कि देश के सबसे बड़े सदन के अंदर गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण के दौरान बाबा साहेब का अपमान किया। इस अपमान को कांग्रेस कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं कांग्रेस नेत्री सह पर्यवेक्षक सुशीला ने कहा कि जबतक जान रहेगा तबतक संविधान की रक्षा करने के लिए आगे आते रहेंगे। मौके पर सादिक हुसैन, खालीद, लालू अंसारी, आसिफ अंसारी और दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और जनता उपस्थित रहे।
क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को पूर्ण रूप से कराएं लागू : डीसी
गोड्डा/संवाददाता। डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित सरकारी, प्राइवेट क्लीनिक, नसिंर्ग होम अस्पतालों के संचालकों को क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों, मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए बैठक आहूत की गई। सिविल सर्जन को जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, प्राइवेट क्लीनिक, नसिंर्ग होम अस्पतालों का जिला और प्रखंड स्तरीय टीम बना कर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के चेकलिस्ट के अनुसार जांच करने, वैसे क्लीनिक जो क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं है उसे भी चिन्हित करने, जिन चिकित्सीय इकाईयों की ओर से बिना प्रमाण पत्र के क्लीनिक, नसिंर्ग होम, अस्पताल आदि संचालित किये जा रहे हैं उनके विरुद्ध एक्ट के प्रावधानों के अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई करने और जिन चिकित्सीय संस्थानों का प्रमाण पत्र निर्गत है उनके माध्यम से एक्ट के प्रावधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया एवं इसकी सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, पुलिस अधीक्षक जेपीएन चौधरी, आईएमए के प्रतिनिधि डॉ. आकाश कुमार, जिला आयुष चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गण मौजूद थे।
लाइफ लाइन एक्सप्रेस का डीसी ने किया विधिवत उद्घाटन
-आधार कार्ड और अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र पर हो रहा है नि:शुल्क उपचार
गोड्डा/संवाददाता। जिला प्रशासन गोड्डा के सहयोग से पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत उद्घाटन शनिवार को डीसी जिशान कमर ने की। उन्होंने कहा कि जिले में यह आयोजन इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के ओपीडी जांच व सर्जरी की अत्याधुनिक व नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। आगामी 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा कार्यक्रम के अंतर्गत नाक, कान, गला संबंधी रोगों की ओपीडी जांच एवं सर्जरी, बहरेपन की जांच, नि:शुल्क श्रवण यंत्र का वितरण, आंख के रोगों की जांच, अंधेपन की जांच, मोतियाबिंद की जांच एवं सर्जरी, दृष्टि दोष की जांच, नि:शुल्क चश्मे का वितरण, प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी, जले के निशान और कटे-फटे होंठ , शिशु के हड्डी रोगों की जांच एवं जन्मजात अस्थि विकारों की जांच, दांत के विकारों की जांच, सर्वाइकल, ग्रिवा एवं स्तन कैंसर की जांच एवं परीक्षण की जाएगी।
जिले के आम नागरिकों से अपील की गई कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए दिए जाने वाले नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच एवं सर्जरी सुविधाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं, क्योंकि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से इलाज की जा रही है। इस अवसर पर डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर पवन वाघ, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,पोड़ैयाहाट फुलेश्वर मुर्मू, इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन से रागिनी वी चौग्ले, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पोड़ैयाहाट डॉ. रमेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के कर्मीगण मौजूद रहे।
जिला क्रिकेट संघ की ओर से खिलाड़ियों के बीच ड्रेस का वितरण
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को संघ के सदस्य शिव शंकर पंडित, डॉक्टर एसएस हसन ने संयुक्त रूप से रोड सेफ्टी कप 2024-25 का विधिवत उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खिलाड़ियों के बीच ड्रेस का भी वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव शंकर पंडित ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर अपील भी की। जब भी घर से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लेकर बाहर निकले तो हेलमेट एवं सीट बेल्ट जरूर लगाएं क्योंकि जीवन अनमोल है वहीं डॉक्टर एसएस हसन ने कहा दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से निकलते हैं तो नियमों का पालन जरूर करें नहीं तो पता चलेगा की नजर हटी और दुर्घटना घटी। मंच का संचालन किरमान अंसारी ने की। इस अवसर पर संघ के सदस्य शिव कुमार यादव, संजीव कुमार, राजीव भंडारी, सनोज कुमार, सरोज कुमार, सुप्रकाश रंजन, लोकेश कुमार, मुकेश मंडल, अंजन कुमार एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। शनिवार का मैच गोड्डा फाल्कन एवं गोड्डा सीनियर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा फॉल्कन की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रनों का लक्ष्य रखा इसमें वैभव यादव ने 34 रन आयुष कुमार ने 30 रन एवं उत्तम झा 03 विकेट मनीष कुमार ने 02 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गोड्डा सीनियर की टीम ने 25 ओवर में 06 विकेट खोकर 124 रन पर सिमट गई। संतोष सिंह 28 रन, सिद्धार्थ कुमार 20 रन, सत्यम सिंह ने 02 विकेट लिए। गोड्डा फॉल्कन की टीम 09 रनों से विजयी हुई। अंपायर प्रभुनाथ साह एवं राजन झा और स्कोरर मनीष कुमार थे।
सदर अस्पताल में मरीजों के बीच केक काट और कंबल वितरण कर मनाया गया दिसोम गुरु का जन्म दिन
गोड्डा/संवाददाता। जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति की ओर से शनिवार को दिसोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्म दिन सदर अस्पताल में मरीजों के बीच केक काट कर और कंबल वितरण कर मनाया गया। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन की अध्यक्षता में की गई। सर्वप्रथम गुरु जी की तस्वीर के सामने कैंडल जला कर केक काटा गया। फिर स्ट्रेचर पर कंबल रख कर अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूम मरीजों को इस ठिठुरती ठंड में बेड पर झामुमो कार्यकर्ताओं की ओर से कंबल मुहैया कराया गया। अंत में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल ने कहा हम सभी जिला झामुमो कार्यकर्ता गुरुजी का 81वां जन्म दिन बड़े गौरव के साथ मनाया। गरीब, असहाय लोगों की जनसेवा को ध्यान में रखते हुए मरीजों को कंबल मुहैया कराया। वहीं जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने कहा कि आज तक जिस तरह से गुरु जी का आशीर्वाद उनलोगों को मिलते आया है, आगे भी लंबे समय तक आशीर्वाद मिलता रहे, ईश्वर से यही कामना करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन, केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, जिला सचिव अजीमुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, शमशाद अंसारी, राज कुमार दास आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, परिजन का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
ललमटिया/संवाददाता। जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित तेलगामा गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मरांग बाबू सोरेन की बीते शुक्रवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मरांग लड़के के साथ तेलगामा के नजदीक नीमा कला तालाब गए थे जहां उक्त व्यक्ति कपड़ा खोल कर स्नान करने के लिए तालाब में उतरा था। मृतक के लड़के ने बताया कि उसका पिता देर तक पानी से बाहर नहीं आया। पिता के पानी से बाहर नहीं आने के बाद वह दौड़ कर अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और खोजबीन करने लगे। मृतक अधेड़ के नहीं मिलने पर तालाब के पास रोने लगे। जिससे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत और सब इंस्पेक्टर निर्मल मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में मृतक मरांग मय की खोजबीन शुरू कर दी गई। लेकिन शाम हो जाने के कारण सफलता नहीं मिल पाई थी। शनिवार दूसरे दिन ललमटिया पुलिस की सूचना पर सुंदर डैम से आए तैराकी व पुलिस बल के सहयोग से मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पत्नी के साथ 02 बेटे को अपने पीछे छोड़ गया है। शव बरामद होने के बाद ललमटिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर बोआरीजोर सीओ केदारनाथ सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अरुण शाह मौजूद थे।
दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी मामले में एसडीपीओ ने किया प्रेस कांफ्रेंस
महागामा/संवाददाता। महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बीते 01 जनवरी को बलबड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरडीहा में चोरी हुई थी। जिसमें चोर ने घर में घुस कर सोने और चांदी के आभूषण चुराए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और 07 जनवरी को बलबड्डा थाना में चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एसपी केनिर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 10 जनवरी को दो अभियुक्तों मिथुन कुमार तांती (22), पिता मनोज तांती और विनोद कुमार तांती (22), पिता चोतू तांती को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा के रहने वाले हैं। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गए आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। बरामद आभूषणों में चांदी और सोने के विभिन्न प्रकार जिसमें सिक्के, अंगूठी, झुमका, बाला, पायल, चेन, लॉकेट और अन्य आभूषण शामिल हैं। वहीं छापेमारी दल में बलबड्डा थाना प्रभारी अमित कुमार मार्की, पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ओझा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
महिला कॉलेज में धूमधाम से सोहराय मिलन का हुआ आयोजन
-पारंपरिक संथाली गीतों और झाल-मांजर की थाप पर थिरके शिक्षक और छात्र
गोड्डा/संवाददाता। स्थानीय महिला कॉलेज में शनिवार को सोहराय मिलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गाए जाने वाले पारंपरिक संथाली गीतों और झाल-मांजर की थाप पर जब आदिवासी छात्राओं ने अपने लयबद्ध नृत्य से समां बांधा तो उपस्थित शिक्षकों ने अपने आप को रोक ना सकी और जम कर थिरकीं। कार्यक्रम में शामिल प्राध्यापकों में डॉ. नूतन झा, डॉ. साबरा तबस्सुम, डॉ. सुधि वत्स, डॉ. संजू सिंह, डॉ. रेखा सिंह, प्रो. पूनम झा एवं प्रो. सुहागिनी मरांडी ने छात्राओं की भरपूर हौसला-आफजाई की। छात्राओं में पिंकी मुर्मू, अनिता सोरेन, शिला मुर्मू, सुनीला हेंब्रम, सलोनी हेंब्रम, सोनी हांसदा, एलिशा मुर्मू, महाफुल हेंब्रम, गीता मुर्मू, अमीषा बास्की, लक्ष्मी मुर्मू, शांति मुर्मू, नेहा सोरेन, सुशीला मुर्मू, सुहानी सोरेन, एलिजाबेथ किस्कू, एलिका मुर्मू, जस्मीलता किस्कू, रेशमी मरांडी, उर्मिला हांसदा, महाफुल सोरेन, सेलिना मेरी बेसरा, शिला मुर्मू, होपनमय हेंब्रम, अन्ना मेरी मरांडी, शिवानी सोरेन, रूबी मुर्मू, पूजा मरांडी, सोनमुनि मरांडी, सोनोती सोरेन, तालको किस्कू, रीना हेंब्रम, सुशीला हांसदा, उर्मिला मुर्मू, प्रेमलता मुर्मू, मंजू मालतो एवं सावित्री मरांडी शामिल हुईं।
अडानी प्रभावित कल्याण समिति के आम रैयतों की हुई बैठक संपन्न
गोड्डा/संवाददाता। सोनडीहा के काली मंदिर प्रांगण में अडानी प्रभावित कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में शनिवार अपराह्न 02 बजे ग्राम-सोनडीहा के आम रैयतों की बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय यह था कि हम सभी ग्रामीण मिल कर जिला के विकास के लिए अडानी पवार प्रोजेक्ट लगाने में पुरजोर मदद किया, लेकिन कंपनी लगाने वक्त कंपनी के पदाधिकारियों ने प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों के विकास और उन गांवों में निवास करने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ की सुविधा, शिक्षा की सुविधा, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, नौकरी और रोजगार देने के साथ नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया था, उस पर कंपनी कोई कार्य नहीं कर रही है। हम ग्रामीण प्रदूषण झेल रहे हैं। गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा तापमान उनलोगों को झेलना पड़ता है। कंपनी के पदाधिकारियों की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस पर सभी ग्रामीणों ने मजबूर होकर अपने हक और अधिकार को लेकर आंदोलन करने का फैसला सर्वसम्मति से किया। बैठक में मुख्य रूप से अडानी प्रभावित कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार, सचिव तेजनारायण साह, सदस्य शेखर मंडल, सोनू झा, नारायण मंडल, श्रीधर साह, इंदु भूषण यादव, हेमंत यादव, रंजीत पाठक, कौशल किशोर साह, जुगनू साह, अश्वनी कुमार, शंभू यादव, बिमल चन्द्र साह, बीरबल यादव, सुभाष दास, सुनील पूर्वे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
टोटो सवार को बोलेरो वाहन ने मारा टक्कर, चालक सहित चार गंभीर
-दुर्घटना कर भाग रहे बोलेरो वाहन ने एक दिव्यांग का पैर भी कुचला
मेहरमा/संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कीर्तनिया-भगैया मुख्य सड़क के बीच बिहार राज्य के सीमावर्ती गोखला चौक के पास शनिवार अहले सुबह एक टोटो और बोलेरो वाहन में आमने-सामने टक्कर हो गया। दुर्घटना में चालक सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टोटो सवार भगैया के तरफ से सवारी बैठा कर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। उसी दौरान मिर्जाचौकी की तरफ से भगैया के तरफ बोलेरो सवार आ रहा था। उसी दौरान टोटो सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टोटो पर सवार दो यात्री समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर घटना की सूचना पर इशीपुर बाराहाट थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं दुर्घटना के बाद मौके से बोलेरो चालक बोलोरो लेकर भागने लगा। भगाने के दौरान मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया-बिशनपुर चौक पर एक दिव्यांग युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। वहीं ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया। इधर घटना की सूचना पाकर मेहरमा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटना कारित बोलेरो वाहन को सुरक्षित अपने साथ थाना ले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने थाना में शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलती है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम टोटो चालक उमेश रजक, यात्री गौतम कुमार राम, मुन्नी देवी, दिव्यांग निरंजन कुमार शामिल हैं।