साहिबगंज। संवाददाता। डीसी हेमंत सती ने सोमवार को टाउन हॉल व पब्लिक हाईस्कूल में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर चल रहे विशेष शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के आवेदकों से बातचीत करते हुए हाल-चाल जाना और आवेदन के पश्चात पावती रसीद आवश्यक रूप से लेने की बात कही। डीसी ने शिविर में उपस्थित वीएलई से अब तक प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर कलाकारों ने दी प्रस्तुति
-आयोजन 14 अगस्त की संध्या छह बजे से टाउन हॉल में होगा
साहिबगंज। संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने सिद्धू-कान्हू सभागार में चयन समिति के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों और कॉलेज से आई चयनित टीमों का अंतिम रूप से चयन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को संध्या 06 बजे से टाउन हॉल में होगा। चयन समिति में अपरसमाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, श्याम विश्वकर्मा, अनवर अली एवं नवीन भगत शामिल थे।
एसी ने खाद दुकान को किया सील
साहिबगंज। संवाददाता। शहर स्थित जेएन राय रोड स्थित झारखंड खाद दुकान को अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने सोमवार को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान का मालिक दिलीप गोस्वामी नकली खाद बिक्री करता है एवं खाद की कालाबाजारी करता है। उक्त शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गई। पूरे मामले की जांच कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पोखर में डूबने से दो बालिकाओं की मौत
-गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरीगली, शुक्र बाजार में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पोखर में नहाने के दौरान दो बालिकाएं डूब गईं। जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्र बाजार निवासी बबलू यादव की छोटी पुत्री सृष्टि कुमारी (8) व शंकर महलदार की नातिन परी कुमारी (7) अपनी तीन-चार सहेलियों के साथ शुक्र बाजार स्थित पोखर पर स्नान करने गई थीं। गंगा किनारे स्थित पोखर में बाढ़ का पानी घुस आया है। स्नान के क्रम में दोनों बालिकाएं गहरे पानी में जाने से डूब गईं। वहां स्नान कर रहीं अन्य बालिकाओं के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने पोखर में छलांग लगा डूबी हुई बालिकाओं को घंटों मशक्कत के बाद ढूंढ़ निकाला। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातमी कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों बालिकाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गंगा नदी में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची लापता, खोजबीन
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत पंचायत स्थित फरजुल हाजी टोला में फरजुल की तीन वर्षीय पुत्री गंगा नदी में डूब लापता हो गई। बच्ची 28 घंटा से लापता है। परिजनों को आशंका है कि बच्ची घर से 100 मीटर दूर बहुडूब्बी गंगा नदी में डूब गई है। 28 घंटा बीत जाने के बावजूद ना तो बच्ची का शव बरामद हुआ है और ना ही उसका कोई अता-पता मिल पाया है। घटना के बाद से ही परिवार वालों ने गंगा नदी तथा सभी रिश्तेदारों के घर खोजबीन की। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था।
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी झुलसी
राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अंतर्गत राजवाड़ा मोहल्ले में सोमवार को एक 10 वर्ष की किशोरी हाई टेंशन की तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार सैईदुल शेख की 10 वर्षीय पुत्री रोशनी खातून अपने घर की छत में कुछ काम करने के लिए गई थी। उसके घर की छत के पास से ही 11 हजार का हाई टेंशन तार गुजरा है। इस दौरान किशोरी किसी तरह उसकी चपेट में आ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा था।
कुत्ता काटने से महिला घायल
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नेकवा टोला गांव में सोमवार को एक महिला को आवारा कुत्ते के काट लेने से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरजहांन बीवी (55) अपने खेत से काम कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक आवारा कुत्ते ने उसके हाथ में काट लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों की ओर से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया।
घर का ताला तोड़ कर की चोरी
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर स्थित एक घर में चोरी हो गई। पीड़िता समीदा खातून ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 11 अगस्त को घर में ताला लगा कर इलाज कराने जमालपुर गई थी। जब रात लगभग 8:30 बजे गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौटी तो घर के दरवाजा का दो ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर सहित घर का कई सामान गायब था। इधर सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की।
जर्जर सड़क के विरोध में 13 और 14 अगस्त को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता
राजमहल। संवाददाता। राजमहल की मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर अधिवक्ता संघ की बैठक सोमवार को संघ के अध्यक्ष अंजनी नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि राजमहल की जर्जर सड़क के पुन: निर्माण नहीं करने में प्रशासनिक लापरवाही और झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के विरोध में अधिवक्ता संघ के सदस्य 13 एवं 14 अगस्त को अपने न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। साथ ही निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश व व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं उपायुक्त व एसडीओ राजमहल को भी सूचना से अवगत कराया जाएगा। मौके पर अधिवक्ता संघ के सचिव दिलीप कुमार साहा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
राजमहल बंद का रहा मिला जुला असर
राजमहल। संवाददाता। जर्जर सड़क के मुद्दे को लेकर सोमवार को राजमहल बंद का मिलाजुला असर देखा गया। लोगों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद सभी वाहन नया बाजार-हाटपाड़ा पथ होकर गुजरने लगे तब बंद समर्थकों ने उक्त पथ को भी बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकान स्वत: स्फूर्त बंद रखी। नाश्ता, चाय दुकान, होटल खुले थे। हालांकि श्रावण की चौथी सोमवारी को लेकर बाद में जाम हटा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी गुलाम सरवर दलबल के साथ लगे थे।
चिकित्सक व कर्मी ईमानदारी से कर्तव्य निभाएं: डॉ. पीके संथालिया
-सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल और बरहेट सीएचसी का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सोमवार को सदर अस्पताल और बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, उपस्थिति पंजी और अस्पताल की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने सभी पैरामेडिकल कर्मियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक हीना गौरव वर्णवाल, जिला वीबीडी सलाहकार डॉ. सत्तीबाबू डाबडा, डॉ. संतोष टुडू, डॉ. संतोष सोरेन, डॉ. पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे। इधर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउज सभागार में चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करें। उपलब्ध संसाधन में मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराएं। ड्यूटी में कोताही न बरतें। उन्होंने डीएस डॉ. रंजन से अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों व कर्मियों सहित संसाधनों की जानकारी ली। साथ ही उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीपीएम हिना अरोड़ा वर्णवाल, अस्पताल मैनेजर जयराम यादव, क्लर्क मुकेश सिन्हा, सभी चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम सहित कर्मी उपस्थित थे।
कुष्ठ निवारण को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को कुष्ठ निवारण को लेकर कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. किरण माला ने किया। प्रशिक्षक डॉ. ए गोस्वामी ने कर्मियों को कुष्ठ रोग के लक्षण व इलाज की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. किरण माला ने बताया कि कुष्ठ रोग एक साधारण बीमारी है जो इलाज से ठीक हो जाता है। ये छुआछूत और संक्रमण वाला रोग नहीं। कुष्ठ रोगियों की जांच, इलाज व दवा की सभी अस्पतालों में नि:शुल्क सुविधा है। उन्होंने कुष्ठ रोग से ग्रसित या संभावित लोगों को जांच व इलाज कराने की अपील की। मौके पर एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने डीएसओ को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज। संवाददाता। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को डीलरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा ने बताया कि उनकी मांगों में लगभग 07 महीना से डीलरों का बकाया कमीशन का भुगतान करने, डीलरों को गोदाम से खाद्यान्न कम नहीं देने, चावल, गेहूं मिला हुआ अनाज आपूर्ति नहीं करने, वाहन चालक एवं श्रमिक के व्यवहार में सुधार लाने, डीलर से अनावश्यक अलग पारिश्रमिक नहीं लेने, कमीशन का भुगतान स्थानीय स्तर पर जिला से करवाने सहित अन्य शामिल हैं। ज्ञापन में सर्वर डाउन व इलेक्ट्रॉनिक तराजू की समस्या से भी अवगत कराया। कहा कि डीलरों की समस्या अविलंब सुलह नहीं की गई तो भविष्य में डीलर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर अनवर अली, महेंद्र पासवान, अशोक शाह, भगवान जोशी, मदन पासवान, नियाज, मिराज व अन्य मौजूद थे।
डिजिटल पेमेंट को लेकर कार्यशाला
राजमहल। संवाददाता। इंडियन बैंक ने सोमवार को डिजिटल पेमेंट को लेकर मॉडल कॉलेज सेमिनार हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया। शाखा प्रबंधक विश्वंभर झा ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के जमा होने वाले विभिन्न मद में शुल्क राशि के डिजिटल भुगतान की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, कॉलेज कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार साह, कर्मो महतो, प्रकाश महतो, बबलू हेंब्रम व अन्य थे।
झामुमो जिला अध्यक्ष ने की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। एलसी रोड स्थित कार्यालय में झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी की अध्?यक्षता में मंडरो प्रखंड में संगठन मजबूती को लेकर गठित संयोजक मंडली की बैठक हुई। बैठक में 12 पंचायतों के पुनर्गठन व हेतु चर्चा की गई। एक सप्ताह के भीतर सर्वसम्मति से सभी पंचायतों का पुनर्गठन कर लेने का निर्णय लिया गया। मौके पर सुबोध सोरेन मुख्य संयोजक, परवेज अंसारी, धनंजय सोरेन, जेम्स किस्कू, संजय मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा, विशाल हांसदा, सामुएल सोरेन, शरीफ अंसारी, अरुण सिंह, मैथ्यू सोरेन उर्फ ठेना सोरेन, सुभान अंसारी, विनय सिंह उर्फ लड्डू सिंह व अन्य मौजूद थे।
आज निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा
साहिबगंज। संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज साहिबगंज में भव्य तिरंगा यात्रा राजमहल विधायक अनन्त ओझा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। कार्यक्रम को लेकर विधायक ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। साथ ही नगर वासियों से आवाह्न किया कि इस तिरंगा यात्रा में शामिल हों। विधायक ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ स्तर पर तिरंगा झंडा उनकी ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। आज दोपहर तीन बजे नगर परिषद क्षेत्र के घोरमारा पुल से तिरंगा यात्रा की शुरूआत होगी।
भाजपा के नए पदाधिकारियों का स्वागत
साहिबगंज। संवाददाता। बाटा रोड स्थित विधायक कार्यालय में सोमवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय पटेल, जिला कार्यालय मंत्री गौतम पंडित, जिला मंत्री चांदनी देवी, आईटी सेल संयोजक अनुराग राहुल को राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने अंगवस्त्र देकर, मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत शेखर, विनोद चौधरी, संजीव ओझा, अभय पासवान, विक्रम दास, छोटू ओझा सहित अन्य थे।
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को लेकर बैठक
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय में सोमवार एसडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। पैरेड व्यवस्था, सिंधी दालान परिसर में स्कूली विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य पर चर्चा हुई। बैठक में एसडीपीओ विमलेश कुमार तिवारी, नगर प्रशासक स्मिता किरण, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, जिप सदस्य अब्दुल बारिक, अभिजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
विद्यालय में हुई गुरुगोष्ठी
उधवा। संवाददाता। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में सोमवार को सभी अभियान व सरकारी विद्यालयों की गुरुगोष्ठी हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार मंडल ने की। इस दौरान नवोदय विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरने, स्कूली बच्चों का आधारकार्ड और बैंक अकाउंट, छात्रों की उपस्थिति, स्टूडेंट ट्रांसमिशन, प्रोजेक्ट इनफैक्ट, प्रोजेक्ट रेल से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर नवोदय विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर, मझारूल हक, शमसुल कबीर, सीआरपी रूहुल अमीन, बाबूलाल मंडल, दिजेन्द्र मंडल, मैनुल हक, हारुन रशीद, सेराजुल हक, अब्दुल बरकत, मैमुल हक, मुख्तार हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।