साहिबगंज। संवाददाता। डीसी रामनिवास यादव व सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान का प्रयास रंग लाने लगा है। स्वास्थ्य व्यवस्था अब पटरी पर आ रही है। सदर अस्पताल में बंद रहने वाली अल्ट्रासाउंड सेवा भी अब शुरू हो गयी है। स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक के बाद डीसी व सीएस ने सदर अस्पताल व वहां स्थित अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने अपना अल्ट्रासाउंड करा कर मशीन की क्वालिटी व एक्यूरेसी की जांच करते हुए सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर आम लोगों का भरोसा बढ़ाया। सोनोलॉजिस्ट डॉ. खालिक ने डीसी का होल एब्डॉमिनल अल्ट्रासाउंड किया। डीसी व सीएस जांच से संतुष्ट दिखे। डीसी ने कहा कि यहां एडवांस अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है। जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। महिलाएं यहां नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराएं। वहीं सीएस ने कहा कि जांच सुचारू रखने का हर संभव प्रयास रहेगा। फिलहाल सुविधा महिलाओं के लिए नि:शुल्क है। आगे बीपीएल धारियों व पुरुषों के लिए इसकी सुविधा देने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जाएगा। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहन पासवान, कर्मी मुकेश सिन्हा, जयराम यादव व अन्य मौजूद थे।