-पुलिस ने किया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द
राजमहल। संवाददाता। शनिवार की सुबह 12 वर्ष तथा 8 वर्ष की दो बच्चियां निबंधन कार्यालय के समीप बियर बार के पास रो रही थीं। भटकी हुई बच्चियों को रोता देख सामाजिक कार्यकर्ता ने उन्हें राजमहल थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चाइल्ड लाइन के श्रवण कुमार तथा प्रीतम देवी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम थाने पहुंची। पुलिस व चाइल्ड लाइन टीम मेंबर के समक्ष दिए बयान में दोनों बच्चियों ने अपना पता भागलपुर, सुल्तानगंज, बच्चियों ने पुलिस को बताया। दोनों ने बताया कि राजमहल थाना क्षेत्र के मोगलानी चक मोहल्ले में डॉक्टर ए अलीम के यहां रह कर झाड़ू पोंछा का काम किया करती थीं। जिसके बदले में दोनों बहनों को पारिश्रमिक के तौर पर 01 हजार रुपए प्रतिमाह उनके पिता को दिया जाता था। डॉक्टर ए अलीम की पत्नी उन्हें प्रताड़ित भी करती थीं। इधर थाना पुलिस ने चाइल्ड लाइन की टीम मेंबर प्रीतम देवी को जिम्मानामा बना कर दोनों बहनों की जिम्मेदारी दी गई। चाइल्डलाइन की टीम ने दोनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति में रखा है और उनके पिता को बच्चियां की सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि उक्त डॉ. अपने घर पर रूबी हेल्थ क्लीनिक चलाते हैं। जहां बच्चियों के काम करने की बात बताई जा रही है। थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने इस संदर्भ में कहा कि दोनों नाबालिग बच्चियों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
एडीआरएम ने किया राजमहल रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्य का निरीक्षण
राजमहल। संवाददाता। मालदा एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने शनिवार को राजमहल स्टेशन पहुंच कर स्टेशन सहित आसपास चल रहे अमृत भारत परियोजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्य एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाए जा रहे स्क्रीन वाल कार्य का औचक निरीक्षण किया। बताया कि निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत मालदा डीआरएम को दी गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीआरएम ने उन्हें निरीक्षण एवं जांच करने के लिए भेजा है। जांच के क्रम में निर्माण कार्य में काफी लो क्वॉलिटी के बालू गिट्टी, सीमेंट आदि मैटेरियल का उपयोग किया गया है। जिसे लेकर संबंधित संवेदक को फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण काम करने का सख्त निर्देश एवं हिदायत दी गई। साथ ही अब तक निर्माण कार्य में किए गए मैटेरियल का लैब क्वालिटी जांच कराने का निर्देश दिया। कहा कि लैब टेस्ट में गलत पाया जाता है तो संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस बीच यात्री सुविधा बढ़ाने संबंधित विभिन्न समस्या एवं मांगों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने एडीआरएम को ज्ञापन सौंपा। मौके पर भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहा, प्रदीप अग्रवाल, संजीव गौरव, संजय प्रमाणिक, एएसएम रूपक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य, सत्येंद्र कुमार, बरहरवा के सीनियर इंजीनियर ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
राजमहल। संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर- 01 स्थित बजरंग घाट में शुक्रवार को देर शाम मास्टर जी महाजन टोली क्रिकेट क्लब द्वारा डे नाइट पिंग-पोंग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि निवर्तमान नपं अध्यक्ष सह झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख एवं व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता दिलीप साहा ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मौके पर दर्जनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। फाइनल में विजेता टीम को शील्ड और सम्मानित राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कमेटी के अपूर्व मोहन चौधरी, सोनू साहा, राकेश कुमार, दिसावर कुमार, किशन राय सहित दर्जनों कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
मोहर्रम पर जिले भर में ताजिया और सिप्प्ल के साथ निकला जुलूस
-डीसी और एसपी ने पदाधिकारियों संग लिया जायजा
पंच टीम। साहेबगंज। मोहर्रम के दसवीं के अवसर पर शनिवार को शहर के रसूलपुर दहला, अंजुमन नगर, कॉलेज रोड बिचला टोला, चौक बाजार मोहर्रम कमेटी सिपल के साथ और कुलीपाड़ा, हबीबपुर, मजहर टोला, सकरूगढ़ ने ताजिया के साथ मुहर्रम जुलूस निकाला। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों में जगह-जगह खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों के करतब दिखाए। देर शाम डीसी रामनिवास यादव, एसपी नौशाद आलम, सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, सदर सीओ अब्दुस्समद, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने जुलूस सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। राजमहल में रोशन कुमार साह, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने क्षेत्र का भ्रमण किया। उधवा में राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ मुस्तैद रहे। कमेटी के फिटू पठान, अलाउद्दीन शेख, मजहारूल शेख, अल्ताफ हुसैन, मोफिजुद्दीन शेख सहित अन्य ने सहयोग किया। तालझारी प्रखंड के अंतर्गत महाराजपुर बाजार में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। मौके पर शाहजहां अंसारी, खलील अंसारी, जहांगीर अंसारी, समसुल अंसारी, राज अंसारी, फैजान अंसारी व अन्य थे।