जामा/निज संवाददाता। 28 अगस्त को दोपहर में नियामतपुर पश्चिम बंगाल स्थित साबुन फैक्ट्री के मालिक द्वारा लिखित सूचना देते हुए बताया गया कि माल खाली कर के वापस लौटते समय निश्चिंतपुर के पीछे होटल के पास अज्ञात चोरों द्वारा उनकी गाड़ी में रखा हुआ रुपया 1,53,000 का बैग चोरी कर लिया गया। ये सभी बात चालक द्वारा बताया गया था। किंतु मालिक के द्वारा संदेह व्यक्त किया गया था जिसके आधार पर जामा थाना कांड संख्या 70/22 के तहत भादवि की धारा 406/420/120बी दर्ज कर अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया। गहन पूछताछ और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर रविवार की देर रात चालक राजेश यादव ने बताया कि चालक स्वयं अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश रचा था और योजना के अनुसार चालक पैसा से भरा बैग निकालकर अपने साथी गुड्डू और गौरा को दे दिया। पैसा को नियामतपुर भेज दिया है। चलने पर दिलवा सकता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में विशेष छापेमारी दल का गठन हुआ तथा थाना प्रभारी जामा जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल नियामतपुर, आसनसोल के लिए प्रस्थान किए। नियामतपुर पुलिस के सहयोग से चोरी किए गए रकम में से हिस्सा में राजेश यादव के घर पर भेजा गया राशि 60,000 बरामद कर लिया गया। शेष अभियुक्त गौर कुमार नोनिया एवं गुड्डू यादव फरार पाए गए। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।