-डीसी ने की नशा छोड़, स्वस्थ जीवन जीने की अपील
साहिबगंज। संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले बुधवार की रात विश्व तंबाकू नियंत्रण दिवस पर जागरूकता के उद्देश्य से सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच स्वास्थ्य विभाग बनाम मीडिया-11 के बीच खेला गया। टॉस जीत मीडिया-11 ने स्वास्थ्य विभाग को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। डीसी रामनिवास यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों की पारी खेली। सिविल सर्जन ने ओपनिंग करते हुए उनका साथ दिया। डीएस डॉॅ. मोहन पासवान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। वहीं डॉ. मोहन मुर्मू, डॉ. सचिन भी बढ़िया खेले। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया- इलेवन की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। सुरेश निर्मल, प्रो. रणजीत सिंह, पंकज वर्मा, निर्भय ओझा, नवीन, देव आर्यन, अमित सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।
जल्द ही रेफर शब्द से जिला को दिलायेंगे मुक्ति : डीसी
-सिद्धि विनायक मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
-45 बेड का अस्पताल आधुनिक सुविधा से लैस
साहिबगंज। संवाददाता। जिला में चिकित्सा के क्षेत्र में जल्द ही ऐसी व्यवस्था होगी कि मरीज बाहर रेफर नहीं होंगे। उनका इलाज जिले में ही होगा। रेफर शब्द से जिला को मुक्ति दिलाएंगे। उपर्युक्त बातें डीसी रामनिवास यादव ने महादेवगंज, मठिया स्थित सिद्धि-विनायक मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर कही। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव सहित अन्य ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलित करके हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। डीसी ने कहा कि लोगों को एथिकल व बेहतर सेवा दें। हीरा भगत ने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य जिला व आसपास के गरीबों व जरूरतमंदों को 24 घंटे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डॉ. विजय कुमार, पूर्व जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, चंदे्रश्वर प्रसाद सिन्हा, डीएस डॉ. मोहन पासवान, भगवती रंजन पांडेय, डॉ. रंजन, डॉ. रणविजय, सुरेश साह, पूर्व विधायक ताला मरांडी व अन्य मौजूद थे।
हॉस्पिटल में मिलेगी बेहतर सुविधा : डॉ. अतुल
अस्पताल संचालक सह हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल ने कहा कि गरीबों को सरकारी दर के अनुसार सभी तरह की जांच, इलाज व ऑपरेशन होगा। अभी अस्पताल में दो विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। अब हड्डी से संबंधित इलाज, सर्जरी, रड लगाने का कार्य अस्पताल में ही होगा। 45 बेड का अस्पताल अत्याधुनिक सुविधा से लैस है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका कुमारी बच्चों का इलाज करेंगी। बच्चों के इलाज से जुड़ी सभी व्यवस्था है। अस्पताल में सुरक्षा संबंधी सभी उपकरण भी हैं।
राजमहल की सड़कों पर परिचालन होता जा रहा मुश्किल
राजमहल। संवाददाता। राजमहल मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। सरकारी व प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब इस सड़क में भारी वाहनों का परिचालन भी कठिन होता जा रहा है। जबकि छोटे वाहनों जैसे- ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक इत्यादि का दुर्घटना ग्रस्त होना आम बात है। बुजुर्ग जानकार बताते हैं कि नगर पंचायत क्षेत्र के नौगच्छी से लेकर नया बाजार मोड़ तक मुख्य सड़क कभी भी इतनी जर्जर स्थिति में नहीं थी, जैसा कि आज इस सड़क का हाल है। सड़क पर 2 से 3 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। बेमौसम बरसात ने सड़क पर दर्जनों से अधिक जगहों पर तालाब का नजारा पेश कर दिया था। अब भीषण गर्मी के कारण सड़क के इन तालाबों का पानी सूख चुका है और दिन भर धूलकण उड़ता रहता है और लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। सड़क पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढे प्रतिदिन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। इसकी बानगी गुरुवार को फिर देखने को मिली। बुधवार की देर रात्रि उधवा से राजमहल आ रहा एक ट्रक मुख्य मार्ग पर व्यवहार न्यायालय के समीप जर्जर सड़क के गड्ढे में फंस गया। जिस कारण एक तरफ की यातायात बाधित हो गयी। वहीं गुरुवार को अहले सुबह उधवा की ओर से राजमहल के लिए आ रहा एक दूसरा लोडेड ट्रक भी उक्त स्थल के गड्ढे में जा फंसा। जिससे सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों का आवागमन लगभग 5 घंटों तक बाधित हो गया। सिर्फ साइकिल, मोटरसाइकिल चल रहे थे। बाद में वाहन से स्टोन चिप्स अनलोड करवा कर मशक्कत के बाद ट्रक को हटा कर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया। बीते 06 महीनों से बांस कोला से केलाबाड़ी तक एनएच-80 फोरलेन निर्माण कार्य के लिए फरक्का एनटीपीसी से राख की ढुलाई के लिए चलने वाले सैकड़ों हाइवा के कारण सड़क पर कालीकरण का नामोनिशान खत्म हो गया। बचे हैं तो सिर्फ तालाबनुमा गड्ढे। पिछले दिनों राजमहल वासी गोलबंद होकर मशाल जुलूस, बाजार बंद, चक्का जाम आदि कर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। बेसुध सरकार अब बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।
ट्रैक्टर के धक्के से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, दो घायल
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया गांव में गृह निर्माण के लिए सड़क पर ही रखे गिट्टी, बालू के कारण बुधवार की रात्रि एक ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार कर विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बैतूल शेख के घर के पास बुधवार की देर संध्या एक ट्रैक्टर वहां से गुजर रहा था। सड़क पर बालू और गिट्टी रखे जाने के कारण ट्रैक्टर साइड से निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे बिजली का खंभा गिर गया। दुर्घटना में बैतूल शेख की पुत्री और उसकी सास घायल हो गई। परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बिजली खंभा गिरने से इस उमस भरी गर्मी में लगभग 16 घंटे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। गुरुवार को दोपहर तक विभाग ने फॉल्ट ठीक करा कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल की।