- 11 अक्टूबर को राहुल परिहस्त को गोली मारकर किया था घायल
देवघर/संवाददाता। 11 अक्टूबर को दिन-दहाड़े नगर थाना क्षेत्र स्थित सनबेल बाजार में राहुल उर्फ जगत परिहस्त को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में नगर पुलिस तीन दिन बीत जाने के बाद भी एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पायी है। नगर पुलिस के कई पदाधिकारी घटनास्थल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन उसका कोई फलाफल निकलता नजर नहीं आ रहा है। बताते चलें कि 11 अक्टूबर को दिन के करीब ढाई बजे के आसपास राहुल उर्फ जगत परिहस्त सनबेल बाजार स्थित मां शंकभरी पेड़ा भंडार में बैठकर अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था। उसी दौरान दो अपराधी वहां पहुंचे और उसे गोली मारकर घायल कर फरार हो गये। घायल राहुल के बयान पर नगर थाना में आशीष मिश्रा गिरोह के नयन ठाकुर उर्फ मोनू ठाकुर और चेतन मिश्रा पर जान मारने के नियत से गोली मारने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जारी है : एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ पवन कुमार का कहना कि गोली कांड मामले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा।
रिंकू पुरी हत्याकांड तीसरा आरोपी गया जेल, मुख्य हत्यारा अब भी फरार
देवघर/संवाददाता। कुंडा पुलिस ने गुरुवार को रिंकू पूरी हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गए अभियुक्त का नाम अरुण पूरी है जो बालिया चौकी का रहने वाला है। उसने पुलिस के समक्ष रिंकू पूरी हत्याकांड में शामिल रहने की बात भी कही है। वह इस मामले मृतक रिंकू की रेकी किया था और महुआटांड़ निवासी अपराधी रूपेश यादव को उसके बारे में पल पल की जानकारी दिया था। इस मामले में फरार चल रहे रूपेश यादव व एक अन्य अपराधी ने मिलकर रिंकू पूरी को तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ओटीपी प्राप्त कर ठगी करने वाला दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। जिले की साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस से मिली गुप्त सूचना पर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जेल गये आरोपी का नाम अलाउद्दीन अंसारी और शहबाज अंसारी है जो सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव का रहने वाला है। साइबर डीएसपी सुमीत प्रसाद ने बताया कि दोनों अपराधी आम लोगों को झांसे में लेकर फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर एटीएम बंद होने और उसे चालू कराने को लेकर सीरियल कॉल करते थे। उसके बाद कस्टमर से ओटीपी प्राप्त कर ठगी कर लेते थे। दोनों के पास से तीन मोबाइल और छह फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है।