-नौ मोबाइल और एक बाइक बरामद
जामताड़ा/संवाददाता। एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर शुक्रवार को साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के चेंगायडीह एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के टांड़ाबहाल गांव में छापामारी की। चेंगायडीह गांव से दो साइबर अपराधी अशरफ अली एवं नसरूद्धीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वहीं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के टांड़ाबहाल गांव से जयेन्द्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से नौ मोबाइल एवं एक बाइक पुलिस ने बरामद किया। आरोपिओं द्वारा विभिन्न बैंकों के खाताधारियों को बैंक मैनेजर बन कर केवाईसी अपडेट के नाम पर उन्हें झांसा में लेकर संबंधित का एटीएम, पासवर्ड ज्ञात कर उनलोगों के खातों से अवैध ढंग से रुपया निकासी करने का कार्य किया जाता था। गिरफ्तार आरापियों को मेडिकल कराने के उपरांत उन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। जहां संबंधित न्यायालय के आदेश से मंडल कारा भेज दिया गया।