पाकुड़िया। संवाददाता। प्रखंड अन्तर्गत तेजस्विनी कार्यालय सभागार में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत पांच दिवसीय लाइफ स्किल मॉड्यूल टू अधिकार एवं संरक्षण का प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय सभी क्लस्टर समन्यवक एवं युवा उत्प्रेरकों ने भाग लिया। युवा उत्प्रेरकों ने बुधवार को क्लब स्तरीय पांच दिवसीय लाइफ स्किल मॉड्यूल टू अधिकार एवं संरक्षण को प्रशिक्षण होना तय हुआ है। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं का अधिकार, मानव अधिकार और अधिकार धारक और हित धारक संबंधित जानकारियां दिया गया। प्रशिक्षण में जिला टीम सदस्य रोशन टोप्पो, खालिद अहमद प्रखंड समन्वयक आकाश भगत, क्षेत्र समन्वयक शुभम और विकास के साथ सभी क्लस्टर समन्वयक और उत्प्रेरकों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्र समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण से सीख लेकर क्लब की सदस्य खुद को सामाजिक रूप से सशक्त और मजबूत कर पाएंगी।